---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे 12 हजार एकड़ में बसेगा न्यू आगरा शहर, जानें कितनी हुई तैयारी

Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण की तरफ से इस शहर को बसाने का काम किया जाएगा। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए यहां पार्क डेवलप किए जाएंगे। विशेष थीम पर इसका विकास होगा। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कनेक्टिविटी पर विशेष जोर रहेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jun 25, 2025 23:00

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से शुरू होकर आगरा तक जाने वाले यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे यमुना प्राधिकरण न्यू आगरा अर्बन सेंटर डेवलप करेगा। इसे न्यू आगरा शहर के नाम से जाना जाएगा। 12 हजार एकड़ में बसने वाला यह शहर सुविधाओं से लैस होगा। बुधवार को सर्वे का काम गुरूग्राम की एक कंपनी को सौंप दिया गया है। नए शहर को बसाने के लिए प्राधिकरण 38 गांवों की जमीन का अधिग्रहण करेगा। यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी।

कमिश्नर व सीईओं ने खींचा खाका

आगरा मंडल के कमिश्नर शैलेंद्र कुमार सिंह व यमुना प्राधिकरण के सीईओ डाॅक्टर अरूणवीर सिंह ने नए शहर को बसाने का खाका खींच दिया है। दोनों अधिकारियों ने मंगलवार को इसका बारीकी से परीक्षण किया। आगरा के अधिसूचित क्षेत्र में यह शहर विकसित किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आकर बसेंगे। बगल में एक्सप्रेस वे होने का लाभ इस योजना को मिलेगा।

---विज्ञापन---

पर्यावरण का रखा जाएगा विशेष

यमुना प्राधिकरण की तरफ से इस शहर को बसाने का काम किया जाएगा। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए यहां पार्क डेवलप किए जाएंगे। विशेष थीम पर इसका विकास होगा। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कनेक्टिविटी पर विशेष जोर रहेगा। इस योजना से विकास की स्पीड तेज होगी। एयरपोर्ट के आस-पास की झलक आगरा तक पहुंच सकेगी।

छोटी-छोटी टाउनशिप होगी डेवलप

इस शहर में प्राधिकरण की तरफ से छोटी-छोटी टाउनशिप बसाई जाएगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां बालीवुड-हालीवुड समेत देश दुनिया के विख्यात स्मारक, म्यूजियम के मिनिएचर बनाए जाएंगे। इससे शहर को हरा-भरा रखा जा सकेगा। प्राधिकरण यह विशेष ध्यान रखेगा कि यहां कोई ऐसी गतिविधि न हो, जिसका असर ताज महज पर पड़े।

---विज्ञापन---

जल्द तय होगी मुआवजा दर

जिन 38 गांव के किसानों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी। उन किसानों के लिए मुआवजा दर जल्द तय होगी। जो किसान नौकरी लेंगे, उनको अन्य के मुकाबले कुछ कम दर पर मुआवजा मिलेगा। हालांकि स्पष्ट स्थिति मुआवजा दर तय होने के बाद ही पता चल सकेगा।

First published on: Jun 25, 2025 11:00 PM

संबंधित खबरें