---विज्ञापन---

Wrestler’s March to New Parliament: पहलवानों के ऐलान और खापों के समर्थन पर पुलिस अलर्ट; सिंधु-टीकरी और यूपी बॉर्डर सील

Wrestler’s March to New Parliament: जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों द्वारा नए संसद भवन तक मार्च और महापंचायत करने के ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है। सिंधु बॉर्डर को सील करने के साथ अन्य सभी बॉर्डर पर भी बैरिकेडिंग कर दी गई […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 6, 2023 13:40
Share :
Wrestler March to New Parliament, New Parliament Building, Delhi Police, Delhi Border, Wrestlers Portest

Wrestler’s March to New Parliament: जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों द्वारा नए संसद भवन तक मार्च और महापंचायत करने के ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है। सिंधु बॉर्डर को सील करने के साथ अन्य सभी बॉर्डर पर भी बैरिकेडिंग कर दी गई है। बता दें कि किसान मार्चा और खापों ने इस ऐलान का समर्थन किया था।

‘महिला सम्मान महापंचायत’ का था ऐलान

जानकारी के मुताबिक, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में विभिन्न राज्यों की खाप पंचायतों और किसानों ने रविवार को नए संसद भवन तक मार्च और ‘महिला सम्मान महापंचायत’ बुलाने का ऐलान किया था। इसको देखते हुए टीकरी बॉर्डर, सिंधु बॉर्डर और उत्तर प्रदेश की सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

---विज्ञापन---

भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों ने रविवार को नए संसद भवन के बाहर महापंचायत बुलाई थी, क्योंकि पीएम मोदी आज नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ेंः New Parliament Building Inauguration Live: नई संसद का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, लोकसभा में ‘सेंगोल’ स्थापित, सर्वधर्म प्रार्थना भी हुई

अलर्ट पर है पूरी दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हम नए संसद भवन के उद्घाटन को बाधित करने की अनुमति नहीं देंगे। उद्घाटन समारोह को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए पूरी दिल्ली पुलिस अलर्ट है। उधर पहलवानों ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर नए भवन के पास अपनी महिला महापंचायत करेंगे।

बजरंग पुनिया बोले- महापंचायत जरूर होगी

एएनआई के अनुसार, पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा है कि आज महापंचायत जरूर होगी। हम अपने स्वाभिमान के लिए लड़ रहे हैं। वे आज नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं, लेकिन देश में लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। हम प्रशासन से पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए हमारे लोगों को रिहा करने की अपील करते हैं।

राकेश टिकैत ने कहा, परेशान न करे पुलिस

उधर महापंचायत से पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने पुलिस द्वारा किसानों को परेशान नहीं करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से जाने वाले हैं। अगर हमें मार्च करने की अनुमति नहीं दी गई तो हम यहां (मुजफ्फरनगर में) ही बैठ जाएंगे। किसान ट्रैक्टर से नहीं बल्कि वाहनों से दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचेंगे।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 28, 2023 10:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें