---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में वर्किंग वूमेन को मिलेगा सस्ता आशियाना, सिक्योरिटी भी मिलेगी टाइट 

Uttar Pradesh Greater Noida : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने क्षेत्र के इकोटेक टू उद्योग विहार में दो भूखंड (क्षेत्रफल-4503 और 4650 वर्ग मीटर) और इकोटेक वन एक्सटेंशन में एक भूखंड (क्षेत्रफल-11811 वर्ग मीटर) को एक-एक रुपये सालाना की लीज पर देने का निर्णय लिया है। इन तीनों जगहों पर वर्किंग वूमेन हॉस्टल बनाया जाएगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 30, 2025 17:36
women hostel and crpf soldiers house
women hostel and crpf soldiers house

Uttar Pradesh Greater Noida (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा में कामकाजी महिलाओं के लिए 3 वर्किंग वूमेन हॉस्टल बनाए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी बोर्ड ने इस पर मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि इसके लिए ग्रेटर नोएडा में तीन जगहों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही डीपीआर तैयार कराकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में तैनात सीआरपीएफ के जवानों को भी रहने को आवास दिया जाएगा।

महिलाओं को मिलेगी बड़ी सहूलियत

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक क्षेत्र के इकोटेक टू उद्योग विहार में दो भूखंड (क्षेत्रफल-4503 और 4650 वर्ग मीटर) और इकोटेक वन एक्सटेंशन में एक भूखंड (क्षेत्रफल-11811 वर्ग मीटर) को एक-एक रुपये सालाना की लीज पर देने का निर्णय लिया है। इससे रोजगार की तलाश में ग्रेटर नोएडा आने वाली महिलाओं को बड़ी सहूलियत हो जाएगी। अथॉरिटी अधिकारियों के मुताबिक, वूमेन हॉस्टल को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही डीपीआर तैयार की जाएगी। इसके बाद टेंडर जारी किया जाएगा।

सीआरपीएफ के जवानों को भी मिलेगा आवास

---विज्ञापन---

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में तैनात होने वाले सीआरपीएफ के जवानों के आवास की सुविधा का हल निकल गया है। सीआरपीएफ के जवानों को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से निर्मित खाली फ्लैटों को किराए पर दिए जाएंगे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर शनिवार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही कुछ फ्लैट सरकारी महकमों को भी आवास के परपज से आवंटित किए जाएंगे। इसे लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने तैयारी शुरू कर दी है।

आम लोगों के लिए भी खुलेगा पथिक स्टेडियम

ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल डॉक्यूमेंट पर अथॉरिटी बोर्ड ने मुहर लगा दी है। दरअसल, कॉम्प्लेक्स में लॉन टेनिस, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, स्केटिंग, फुटबाल, क्रिकेट व मल्टी जिम आदि खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं। वर्तमान समय में सिर्फ सदस्यों के लिए निर्धारित शुल्क के भुगतान पर खेल सुविधाओं का उपयोग करने का प्रावधान है। आम जनता इसका लाभ नहीं ले पा रही। खेल एकेडमी न होने के कारण सदस्यों व आमजन को खेलों का लाभ नहीं मिल पा रहा। इसे ध्यान में रखते हुए शहीद विजय सिंह पथिक स्पोट्स कॉम्प्लेक्स को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाए जाने के लिए प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखा गया, जिससे मंजूरी दे दी हैं। अब आम लोगों एक निर्धारित समय पर इसका लाभ ले सकेगी।

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 30, 2025 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें