woman jumped from bridge in Ganga: हमारे आपके इर्द गिर्द कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिनपर हमें यकीन नहीं होता है और बाद में हम उसे चमत्कार का नाम दे देते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के कासगंज से सामने आया, जहां गंगा नदी के पानी में उतरती मिली एक महिला को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकाला तो उसकी सांसे चलती पाई गईं, जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में लोगों ने बताया कि पानी में उतरती महिला मृत प्रतीत हो रही थी। कुछ प्रत्यक्षदर्शी इस घटना को चमत्कार का तो कुछ इसे इत्तेफाक बता रहे हैं।
मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को पानी में उतरती दिखी महिला
पूरा मामला यूपी के कासगंज स्थित गंजडुंडवारा के थाना सिकंदरपुर वैश्य के अंतर्गत आने वाले कादरगंज पुल का है, जहां मार्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने पुल के नीचे बह रही एक महिला को पानी में उतरता हुआ देखा। इस दृश्य को देखकर लोग दंग रह गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल महिला को गंगा नदी से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।
दूर से देखने पर मृत लग रही थी महिला, बाहर निकालने पर चल रहीं थी सांसें
इस घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि दूर से देखने पर लग रहा था कि वो महिला मर चुकी है, लेकिन पुलिस के आने पर जब उसे बाहर निकाला गया तो उसकी सांसे चल रही थीं और वो महिला पानी की ऊपरी सतह पर उतरा रही थी। इस घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी कादरगंज पर दी। सूचना पाकर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने गोताखोरों की मदद से महिला को नदी से बाहर निकलवाया। चौकी प्रभारी ने तत्काल एंबुलेंस को मंगाकर महिला को कादर चौकी क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के भर्ती कराया है।
पुल पर मिलीं महिला की चप्पलें
पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि महिला कौन है और कहां से आई इस बारे में कोई जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। हालाकि, जिस पुल से नीचे नदी में महिला पड़ी हुई थी, उसी पुल के ऊपर उसकी दोनों चप्पल पड़ी हुईं पाई गई हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहीं से महिला ने छलांग लगाई होगी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला के उपचार के बाद होश में आने के साथ ही पूरा मामला सामने आ पाएगा।