---विज्ञापन---

UP के इस जिले में भेड़िए के खिलाफ बिछाया जाल, 5 बच्चों की मौत के बाद एकजुट हुए ग्रामीण

Wolves Attack News: यूपी के बहराईच जिले में वन विभाग महसी तहसील में आतंक मचाने वाले भेड़ियों के झुंड को भगाने के लिए हाथी के गोबर और यूरीन का उपयोग कर रहा है। माना जाता है कि पिछले 40 दिनों में क्षेत्र में कई हमलों और पांच बच्चों की मौत के लिए भेड़िये जिम्मेदार हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 28, 2024 13:15
Share :
Wolves Attack News

Wolves Attack News: बहराइच के महसी तहसील में भेड़ियों का एक झुंड लोगों पर हमले कर रहा है। भेड़ियों के हमलों से अब तक कई बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं। पूरे इलाके में भेड़ियों का खौफ छाया हुआ है, इससे निजात दिलाने के लिए वन विभाग एक खास मुहिम चला रहा है। बाराबंकी के आईएफएस अधिकारी आकाशदीप बधावन इस मुहिम का नेतृत्व कर रहे हैं। वन विभाग भेड़ियों को भगाने के लिए हाथी के गोबर और यूरिन का इस्तेमाल कर रहा है।

करीब 40 दिनों से बहराइच में खूंखार भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। ये भेड़िए रात के अंधेरे में बच्चों को उठा ले जा रहे हैं। इसपर आकाशदीप बधावन ने कहा, हमने ड्रोन का उपयोग करके छह भेड़ियों की पहचान की। इनमें से तीन को पहले ही पकड़ लिया गया है। अब बाकियों को लेकर रणनीति बनाई जा रही है।

---विज्ञापन---

हाथी के गोबर और यूरीन का ले रहे सहारा

वन विभाग का सबसे पहला काम है कि वो भेड़ियों को रिहाईशी इलाकों से दूर रखें। इसके लिए एक उन्होंने एक खास प्लान तैयार किया है। इसमें हाथी के गोबर को जला कर उससे इलाके में धुआं फैलाया जा रहा है। इससे भेड़ियों को उनके आसपास हाथियों के होने का आभास होगा। भेड़िये हाथी जैसे बड़े जानवरों से दूर भागते हैं। वन विभाग इस तरकीब से भेड़ियों को रिहाइशी इलाकों से दूर भगाना चाहता है। वन विभाग ने इसके साथ-साथ कई जगह पर भेड़ियों के लिए जाल भी बिछाए हैं।

ये भी पढ़ें… पार्टनर की तलाश Tiger को ले आई 2 हजार KM दूर, जंगल में भटकता दिखा, 35 लोग तलाश करने में जुटे

---विज्ञापन---

40 दिनों में 30 हमले

प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि भेड़िए मार्च से महसी तहसील के लगभग दो दर्जन गांवों पर हमला कर रहे हैं। ये पिछले 40 दिनों में लगभग 30 हमले कर चुके हैं। जिसमें अब तक पांच बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं, और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। भेड़िये एक खास पैटर्न का पालन करते हैं क्योंकि वे अपने घरों में सो रहे बच्चों पर हमला करते हैं और उन्हें मारने और उनके शरीर के अंगों को खाने के लिए ऐसे इलाके में लेकर जाते हैं जहां पर कोई ना हो।

गश्त बढ़ाई गई

वन विभाग, पुलिस और स्थानीय निवासियों द्वारा रात में गश्त बढ़ाए जाने के बाद भेड़ियों ने अपने हमले के समय में बदलाव किया है। स्थिति को देखते हुए पुलिस, प्रशासन और स्थानीय टीमें चौबीसों घंटे गश्त कर रही हैं। इसके अलावा ग्रामीणों को अपने बच्चों को घर के अंदर रखने और समूहों में गश्त करने की सलाह दी जा रही है। भेड़ियों को पकड़ने के लिए 16 अधिकारियों की एक टीम तैनात है। सुरक्षा बढ़ाने के लिए 40 जगह पर सोलर स्ट्रीट लाइटें और 10 जगह पर बड़ी बड़ी लाइटें लगाई जाएंगी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 28, 2024 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें