यूपी में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिनों से शीतकहर का कहर देखने को मिल रहा है। इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने छात्रों को राहत दी है। शिक्षा विभाग ने शानिवार को 10वीं तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। नए कैलेंडर के हिसाब से यूपी में गुरु गोविंद सिंह की जयंती के चलते 27 दिसंबर की छुट्टी होनी है। योगी सरकार ने सर्दी के चलते 28 दिसंबर यानी शानिवार की भी छुट्टी घोषित कर दी। अगले दिन रविवार पड़ेगा। इस हिसाब से छात्रों को 3 दिन की छुट्टी मिलेगी।
बता दें कि लखनऊ में डीएम ने पहले ही छुट्टी ती घोषणा तक दी थी। लखनऊ में प्री प्राइमरी और नर्सरी तक के स्कूलों को 24 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक बंद कर दिया गया था। इसके अलावा कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदला गया था। इनकी कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक चलने का आदेश हुआ था। डीएम ने आदेश में कहा था कि शीतलहर और घने कोहरे के मद्देनजर सभी बोर्डों के सभी स्कूलों के प्री-प्राइमरी और नर्सरी तक की कक्षाएं 24 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक स्थगित रहेंगी।
खबर अपडेट की जा रही है…










