Jammu and Kashmir: कश्मीर के बारामूला में शुक्रवार को मेजर अप्रांत रौनक सिंह ड्यूट के दौरान शहीद हो गए. सेना ने उनको श्रद्धांजली देते हुए परिवार के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की है. शहीद मेजर अप्रांत रौनक सिंह को 2023 में सेना मेडल से सम्मानित किया गया था. मूलरूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले मेजर अप्रांत रौनक की 2 साल पहले ही शादी हुई थी.
2023 में सेना मेडल से किया गया था सम्मानित
शहीद मेजर अप्रांत सिंह ने साल 2021 में कश्मीर के कुलगांव में दो बड़े आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर करने के मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जिसके बाद उन्हें वर्ष 2023 में सेना मेडल से सम्मानित किया गया था. उनकी सूझबूझ से सेना ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया था. वहीं सेना ने कहा है कि वह शहीद मेजर के परिवार के कल्याण के प्रतिबद्ध है. परिवार की हर संभव सहयोग करेगी. बारामूला में तैनात शहीद मेजर रौनक सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार शाम वाराणसी के लाया गया. इस दौरान सेना के अधिकारियों और जवानों ने शहीद मेजर को शस्त्र सलामी दी. जिसके बाद मेजर रौनक सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी संगठनों की नई चाल, KPK में शिफ्ट हुए जैश और हिजबुल के ठिकाने
2 साल पहले हुई थी शादी
मेजर रौनक सिंह मूलरूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले थे और हाल में वह बारामूला कश्मीर में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद सेना के जवानों ने उन्हें श्रीनगर सेना के अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी. मेजर रौनक सिंह कई साल से वाराणसी के चांदपुर स्माल स्टेट इंडस्ट्रियल एरिया में अपने परिवार के साथ रह रहे थे. रौनक सिंह 2014 में देहरादून सेना के कमान सेंटर से कैप्टन के पद पर भर्ती हुए थे. बताया गया है कि कुछ महीने पहले ही मेजर पद पर प्रमोशन हुआ था. मेजर रौनक की शादी 23 जून 2023 में हुई थी.
सेना के अधिकारियों ने दी श्रद्धांजली
कश्मीर के बारामूला में तैनात सेना के मेजर अप्रांत रौनक सिंह शुक्रवार को शहीद हो गए थे. उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और उत्तरी कमान के सभी रैंक के अधिकारियों की ओर से ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले मेजर अप्रांत रौनक सिंह (एसएम) को श्रद्धांजलि दी है. सेना कमांडर ने कहा कि इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है. चिनार कोर के सेना कमांडर ने भी श्रद्धांजली देते हुए कि चिनार वॉरियर्स इस बहादुर सैनिक की बहादुरी और बलिदान को सलाम करते हैं. हम शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं.’
यह भी पढ़ें- सियाचिन में हिमस्खलन, चपेट में आया बेस कैंप, सेना के 3 जवान शहीद