Who is ACP Mohsin Khan?: उत्तर प्रदेश के ACP मोहसिन खान एक बार IIT कानपुर की एक PhD छात्रा के साथ रेप के मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। इस मामले को लेकर ACP मोहसिन खान की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उन्हें IIT कानपुर की छात्रा के साथ रेप करने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले की जांच कर रही SIT की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने ACP मोहसिन खान को सस्पेंड किया है। लेकिन क्या आपको पता है कि रेप केस में फंसे ACP मोहसिन खान इससे पहले एक बार कमीशनखोरी के विवाद में भी फंस चुके हैं।
🚨 SHOCKING: ACP Mohsin Khan accused of raping an IIT student in Kanpur.
---विज्ञापन---Reports claim Kanpur Police tried to suppress the case until media exposed it. An FIR is now filed, but instead of arrest, the ACP gets transfer to Lucknow HQ.
Justice or cover-up? #Kanpur #UPPolice #IIT pic.twitter.com/Ditzgopaf1
---विज्ञापन---— The Ananta (@theanantaindia) March 12, 2025
2017 में लगे कमीशनखोरी के आरोप
IIT कानपुर की PhD छात्रा के साथ रेप के आरोप में फंसे ACP मोहसिन खान पर इससे पहले साल 2017 में भी कई तरह के गंभीर आरोप लगे थे। मोहसिन खान पर आरोप था कि वह ताजमहल के आस-पास की दुकानों और होटलों से कमीशन लेते हैं। खबरों के अनुसार, कमीशन को लेकर ही एक दुकानदार से उनका विवाद हुआ था। इसी साल वह डीएसपी की ट्रेनिंग पूरी कर अलीगढ़ में तैनात हुए थे, जहां से उनका तबादला आगरा में हुआ था।
यह भी पढ़ें: ACP मोहसिन खान सस्पेंड, IIT की छात्रा ने लगाए थे रेप के आरोप; जानें पूरा मामला
आगरा में मोहसिन खान को सीओ के पद पर तैनात किया गया था। यहां उन्हें ताजमहल में आने वाले टूरिस्ट्स की सुरक्षा, घूमने और खरीदारी में सहयोग करने का काम सौंपा गया था। इस विवाद के बाद उन्हें सीओ ताज सुरक्षा के पद से हटा दिया गया।
कब पास की UP PCS की परीक्षा
बता दें कि पीपीएस अधिकारी मोहसिन खान सस्पेंड होने से पहले लखनऊ में पोस्टेड थे। जानकारी के मुताबिक, मोहसिन खान का जन्म 20 जून 1985 को लखनऊ में हुआ। उन्होंने साल 2013 में UP PCS का एग्जाम पास किया था। साल 2015 में उन्हें डीएसपी के रूप में नियुक्त किया गया था। ट्रेनिंग के बाद उनका कंफर्मेशन 30 जून 2017 को हुआ था, इसके बाद 10 फरवरी 2021 को उन्हें सीनियर स्केल मिला।