---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

क्या है ऑपरेशन कालनेमि? जिसे चार धाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड सरकार ने किया शुरू

What is Operation Kalanemi?: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने वाले फर्जी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि शुरू किया जा रहा है। चलिए जानते हैं कि आखिर ऑपरेशन कालनेमि क्या है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jul 10, 2025 17:18
What is Operation Kalanemi_
क्या है ऑपरेशन कालनेमि (News24 GFX)

What is Operation Kalanemi?: उत्तराखंड में इन दिनों देशभर से लोग चार धाम की यात्रा करने के लिए आ रहे हैं। हालांकि, बारिश के कहर और तबाही को देखते हुए कुछ समय के लिए चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद फिर से यात्रा शुरू कर दी गई। लेकिन इसके बाद अब एक नई परेशानी खड़ी हो गई है। दरअसल, उत्तराखंड में कुछ फर्जी बाबा सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठग रहे हैं और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस परेशानी से निपटने के लिए राज्य में ऑपरेशन कालनेमि शुरू किया जा रहा है। चलिए जानते हैं कि आखिर ये ऑपरेशन कालनेमि क्या है।

क्या है ऑपरेशन कालनेमि?

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए ऑपरेशन कालनेमि के शुरू होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में ऑपरेशन कालनेमि के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य में अधिकारियों को चार धाम यात्रा के दौरान लोगों को ठगने वाले फर्जी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि शुरू करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

---विज्ञापन---

देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले छद्म भेषधारियों के खिलाफ…

---विज्ञापन---

Posted by Pushkar Singh Dhami on Thursday, July 10, 2025

 

आज के कालनेमि असुर

जिस तरह से रामायण में असुर कालनेमि ने साधु बनकर भगवान हनुमान को भ्रमित करने की कोशिश की थी, वैसे ही आज भी समाज में कई कालनेमि असुर सक्रिय हैं। ये लोग धार्मिक बाबाओं का भेष धारण कर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन अब उत्तराखंड में आस्था के नाम पर पाखंड फैलाने वाले कालनेमि को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: कौन हैं सपा के 3 विधायक? BJP के लिए वोटिंग करने के बाद भी हुआ एक्शन

दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

पिछले कुछ समय से प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां असामाजिक तत्व साधु-संतों के भेष में लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। ऐसे फर्जी साधु-संतों की ठगी का शिकार ज्यादातर महिलाएं होती हैं। इससे न सिर्फ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सनातन परंपरा की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में किसी भी धर्म का व्यक्ति यदि ऐसा कोई काम करता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

First published on: Jul 10, 2025 05:18 PM

संबंधित खबरें