उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के खजुरी करौता गांव के मटकेश्वर राम टोला में गुरुवार की रात बारात आई। बता दें कि कुशीनगर से आयी बारात में करीब 11 बजे अचानक गोली चलने से बारात में एक युवक की मौत हो गयी। गोली चलने से बारात में भगदड़ मच गयी। सूचना मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक, देवरिया द्वारा फोरेंसिक टीम, सर्विलांस टीम, स्वाट टीम व स्थानीय थाने की पुलिस के साथ किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि जनपद के खुखुन्दू थाना क्षेत्र खजुरी करौता गांव में रात्रि में कुशीनगर रामपुर झूरिया गांव से बारात आयी थी। बारात में राजन यादव भी आया था। सभी बाराती द्वार पूजा के बाद खाना खा रहे थे। तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जितने लोग भी खाना खा रहे थे, वह लोग घबरा गए। वह तुरन्त खाना छोड़कर भागे कि क्या हो गया ?
बाराती राजन यादव को लगी गोली
गोली चलने की सूचना लोगो ने पुलिस को दी और युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है। प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया कि खाना खाते समय बरात आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई । घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रहा है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
बारात में मची भगदड़
बता दें कि वहां पर मौजूद रिश्तेदारों ने बताया कि खाना खाते समय युवक पंडाल में पहुंचा और राजन यादव पर पीछे से गोली चलाई। आसपास बैठे लोगों ने जब युवाओं के हाथ में असलहा देखा तो लोगों के होश उड़ गए। कुछ ही देर में जिस युवक को गोली लगी वह नीचे गिरकर तड़पने लगा। उसके बाद बरात में भगदड़ मच गई। भागने के दौरान कई लोगों को मामूली चोटे भी आई। इस घटना के बाद चारों ओर चीख पुकार मच है।
पुलिस जांच में जुटी
घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक, देवरिया द्वारा फोरेंसिक टीम, सर्विलांस टीम, स्वाट टीम व स्थानीय थाने की पुलिस के साथ किया गया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घटना की जांच के लिए टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही घटना के बारे में पता लगा लिया जाएगा।