---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यूपी में तूफान, आंधी और बारिश से 55 की मौत, अभी नहीं थमने वाला कहर, मौसम विभाग का अलर्ट

यूपी में मानसून से पहले तेज बारिश और आंधी ने कहर बरपाया है। 50 घंटे में 55 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने 60 जिलों में अलर्ट जारी किया है। सीएम योगी ने तत्काल राहत कार्यों और फसलों के नुकसान के आकलन के निर्देश दिए हैं।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 23, 2025 16:46
UP Weather

देश के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं, वहीं कुछ स्थानों पर मानसून दस्तक दे चुका है। मानसून से पहले उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भयंकर बारिश हो रही है। आंधी और तूफान ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले 50 घंटों में बारिश और आंधी के कारण 55 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है।

बारिश से गई 55 लोगों की जान

उत्तर प्रदेश में तूफान, आंधी और बारिश के चलते 55 लोगों की मौत के बाद मौसम विभाग ने आज भी 60 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते 50 घंटों में कई जिलों में तूफानी बारिश हुई, और ओलावृष्टि से जुड़ी घटनाओं में 55 लोगों की जान चली गई। सबसे अधिक 5 मौतें फतेहपुर में दर्ज की गई हैं।

---विज्ञापन---

वहीं, खराब मौसम के कारण लखनऊ से दिल्ली के बीच चार उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में उतरकर हालात पर नजर रखने और प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि घायलों का तत्काल उपचार सुनिश्चित किया जाए और फसलों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जाए।

सीएम योगी का आदेश

सीएम योगी ने आदेश दिया है कि बारिश और आंधी से फसलों को जो नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाए ताकि जल्द से जल्द मुआवजे का वितरण किया जा सके। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘भयानक सपने की तरह…’ इंडिगो फ्लाइट हादसे के बाद यात्रियों ने शेयर की आपबीती

बताया जा रहा है कि प्रदेश में आंधी, तूफान और बारिश के दौरान दीवार गिरने, बिजली गिरने और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं में लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार. आगरा में 3, कासगंज में 6, एटा में 5, फिरोजाबाद में 2, टंडला 1 बच्चा और बदायूं 1 महिला की मौत हुई है। कानपुर व बुंदेलखंड में कुल 22 मौतें लोगों की मौत की खबर है। मौसम का कहर लखनऊ, अमेठी, अंबेडकरनगर, मैनपुरी, मथुरा, कासगंज, हाथरस, मेरठ, बागपत में भी देखने को मिला।

First published on: May 23, 2025 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें