Student Chants Jai Shri Ram In Ghaziabad ABES College Teacher Enraged: गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान मंच पर पहुंचे एक छात्र ने ‘जय श्रीराम’ कहकर अभिवादन किया। इस दौरान मंच के नीचे मौजूद महिला टीचर जय श्रीराम का नारा सुनते ही भड़क गईं। उन्होंने तुरंत छात्र को मंच से नीचे उतरने को कह दिया। पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में एक सांस्कृतिक उत्सव चल रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि छात्र जैसे ही मंच पर पहुंचता है, उसका स्वागत ‘जय श्री राम’ के नारे से किया जाता है, जिसके जवाब में वह कहता है, ‘जय श्री राम दोस्तों’। इसके बाद कैमरे में एक महिला टीचर मंच के नीचे दिखती हैं जो छात्र के जय श्रीराम नारे पर आपत्ति जताती है और उसे नीचे उतरने को कहती है।
जय श्री राम सुनकर भड़की
ग़ज़िआबाद के ABES कॉलेज की मास्टरनीगाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज
शिक्षिका ममता गौतम ने "जय श्री राम" कहकर दर्शकों का अभिवादन करने पर एक छात्र को मंच से बाहर कर दिया।---विज्ञापन---@ABESEC032 ये बताइये कि भारत में जय श्री राम नहीं बोलेंगे तो क्या पाकिस्तान… pic.twitter.com/HDeScs07tY
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) October 20, 2023
महिला टीचर मंच पर मौजूद छात्र को हिंदी में कहती है कि ये एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है, ऐसे मंत्रोच्चार की अनुमति नहीं है। उधर, वीडियो के वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस आयुक्त ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि क्रॉसिंग पुलिस स्टेशन प्रभारी को मामले की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू रक्षा दल की ओर से महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। दल की ओर से कहा गया था कि अगर महिला टीचर के खिलाफ कॉलेज प्रबंधन ने कार्रवाई नहीं की तो हंगामा किया जाएगा। वहीं, मामले की जानकारी के बाद एसपी सलोनी अग्रवाल ने कहा कि पुलिस की एक टीम को कॉलेज भेजा गया था। किसी तरह के विवाद की कोई खबर नहीं है।