Watch Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर गुरुवार शाम को एक भीषण हादसा हो गया। हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ये भी लिखा है, वीडियो को देखकर लग रहा है कि बस जानबूझकर गिराई गई है। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं है। उधर, एक्सप्रेसवे पर लगी सीसीटीवी कैमरों में ये हादसा कैद हो गया है। रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दिल्ली आ रही थी बस
जानकारी के अनुसार पूरा मामला गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का है। बस बिजनौर से आ रही थी। मेरठ एक्सप्रेसवे से होते हुए दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान मेरठ एक्सप्रेस पर हवा हवाई रेस्टोरेंट से कुछ दूर पहले बस अचानक लेफ्ट साइड में चली गई।
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का ये वीडियो आपके रौंगटे खड़े कर देगा
CCTV देखने पर लग रहा है कि ड्राइवर ने जानबूझकर बस को हाईवे से कूदा दिया, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। pic.twitter.com/gMKl22xIZF
---विज्ञापन---— Amit Kasana (@amitkasana6666) September 14, 2023
21 लोग हुए घायल
देखते ही देखते रोडवेज की बस खाई में जा गिरी। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर हड़कंप मच गया। बताया गया है कि हादसे में 21 लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों के अनुसार, ड्राइवर को अचानक नींद आई थी, जिसके चलते बस खाई में गिर गई।