---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

वक्फ संशोधन बिल : नोएडा में 241 मस्जिदों के इमामों को नोटिस जारी, संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात

Uttar Pradesh Noida News : नोएडा पुलिस ने मस्जिदों के इमामों को नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस को जिले में माहौल बिगड़ने का डर है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 3, 2025 22:13
Noida Muslim community
Noida Muslim community

Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद यूपी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इसी के तहत गुरुवार को नोएडा पुलिस ने जिले में 241 मस्जिदों के इमामों को नोटिस जारी किया है। सूत्रों से पता चला है कि नोएडा में माहौल बिगड़ने की आशंका चलते पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई की है। गुरुवार को पुलिस टीम ने जिले की सभी मस्जिदों के इमाम और कमेटी के लोगों से बातचीत भी की। इसके अलावा नोएडा पुलिस 28 संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रख रही है।

पुलिस फोर्स में छुट्टियां भी कैंसिल

गुरुवार को नोएडा पुलिस ने 28 संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया है। इन सभी संवेदनशील जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही खुफिया विभाग एजेंसी को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बढ़ी दी है। पुलिस फोर्स में छुट्टियां भी कैंसिल कर दी हैं। कोई विरोध में सड़क पर ना उतरे या किसी तरह की अनहोनी घटना न हो, इसे देखते हुए नोएडा की लगभग सभी मस्जिदो में नोटिस भेजे गए हैं। ये नोटिस मस्जिदों के इमामों या कमेटी को दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

50 हजार के मुचलके भरवाए

नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि नोटिस एहतियात के रूप में भेजे गए हैं। इनसे 50 हजार के मुचलके भरवाए जा रहे हैं। सभी मस्जिदों को नोटिस भेजे गए हैं। मस्जिदों के कर्ताधर्ता और इमाम के नाम नोटिस भेजे गए हैं। नोएडा के कार्यपालक मजिस्ट्रेट की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि शांति भंग किए जाने की प्रबल संभावना है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 130 के तहत नोटिस भेजे गए हैं।

जानिए क्या कहा गया नोटिस में

नोटिस में कहा गया है, ‘मैं कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रथम नोएडा गौतमबुद्धनगर निर्देश देता हूं कि विपक्षी/विपक्षीगरण उपरोक्त कारण दर्शित करें कि क्यों न उसे 6 माह तक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंकन 50 हजार रुपये के निजी बंध पत्र एवं समान धनराशि की दो प्रतिभूतियां जो स्थानीय संपन्न एवं ऐसे व्यक्तियों द्वारा निष्पादित की गई हो जो विपक्षी/विपक्षीगण को परिशांति बनाये रखने के निमित्त उस पर पर्याप्त नियंत्रण रखने में सक्षम हों, से पाबंद किया जाए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 03, 2025 10:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें