UP Noida News (मोहम्मद युसूफ, नोएडा) : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी के पास से चोरी की बाइक, अवैध तमंचा और खोखा कारतूस मिला।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर 126 नोएडा पुलिस की ओर से पुश्ता रोड पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रुकने के लिए इशारा किया तो उसने बाइक की स्पीड बढ़ा दी और भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।
यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में महिला पर एसिड अटैक, तीन आरोपी गिरफ्तार
बदमाश के पैर में लगी गोली
उन्होंने आगे बताया कि मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोपी की पहचान सूरज तिवारी उर्फ राहुल के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नोएडा और दिल्ली के अलग-अलग पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : बुलंदशहर: मां ने पार की क्रूरता की हदें, मासूम को बेरहमी से पीटा
दिल्ली से चोरी की थी बाइक
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पूछताछ से पता चला है कि आरोपी हत्या और लूट जैसे संगीन अपराध में वांछित था और नोएडा के अलावा दिल्ली पुलिस भी बदमाश की तलाश कर रही थी। वह चोरी की बाइक पर लेकर कोतवाली 126 में वारदात करने की फिराक में था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह बाइक दिल्ली से चुराई थी, जिसके संबंध में थाना गोविंदपुरी, साउथ ईस्ट, दिल्ली पर ई-एफआईआर पंजीकृत है।