---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Harsha Richhariya को महाकुंभ में किया कैद, वायरल ‘साध्वी’ के मां-बाप का बड़ा दावा

Harsha Richhariya Viral Video : महाकुंभ की वायरल लड़की हर्षा रिछारिया के मां बाप ने चौंकाने वाला दावा किया है। हर्षा के पिता का कहना है कि उसे एकांतवास में कैद किया गया है। उनका यह बयान हर्षा द्वारा महाकुंभ छोड़ने की बात कहने के बाद आया है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jan 17, 2025 18:43

Harsha Richhariya Viral Video : महाकुंभ 2025 में पहुंची हर्षा रिछारिया वीडियो वायरल होने के बाद से ही विवादों में हैं। विवाद इस कदर बढ़ गया है कि हर्षा फूट-फूटकर रो पड़ीं। उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो गया। इसके बाद हर्षा ने कहा कि उनकी छवि खराब की गई, उनके गुरु पर सवाल खड़े किए गए। इससे परेशान होकर महाकुंभ छोड़ने का फैसला किया है। अब हर्षा के मां-बाप ने चौंकाने वाला दावा किया है।

एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान हर्षा के माता-पिता ने कहा कि वह लोग महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं। हर्षा रिछारिया के माता-पिता दिनेश और किरन रिछारिया मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहते हैं। हर्षा का परिवार विवाद को लेकर चिंता जता रहा है। वहीं हर्षा के महाकुंभ छोड़कर जाने पर पिता का कहना है कि हम साधु संत को भगवान की तरह पूजते हैं, वो चाहे शंकराचार्य हों या चाहे पीठाधीश्वर। हम उनसे निवेदन करते हैं कि हर्षा आपकी बच्ची है। शिष्या है, उसपर द्वेष भावना से पूर्ण कार्रवाई करें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Maha Kumbh में Blinkit की एंट्री! कंबल, बेडशीट से लेकर दूध, दही, सब्जी तक; मिल रहा सबकुछ

हर्षा के पिता ने दिनेश रिछारिया ने कहा कि कल दबाव बनाकर उसको (हर्षा को) एकांतवास में कैद किया गया है। हम इस बात से काफी दुखी हैं और हमारी कोशिश है कि हम महाकुंभ में हर्षा से मिलकर बात करें। हर्षा ने सनातन के अनुसार गुरु दीक्षा ली है। दिनेश ने बताया कि हर्षा ने संन्यास नहीं लिया है, उसे साध्वी कहना गलत है।


हर्षा ने एक वीडियो में कहा था कि मेरी छवि खराब की जा रही है, मेरे गुरुदेव कैलाशानंद गिरी को भी बुरा कहा गया। मैं ये नहीं सुन सकती। लोगों को एक महिला के बारे में कुछ बोलने से पहले ध्यान रखना चाहिए। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं साध्वी और संत या संन्यासी हूं। मुझे सिर्फ ईश्वर की भक्ति करना अच्छा लग रहा है।

 

First published on: Jan 17, 2025 06:43 PM

संबंधित खबरें