Viral Video: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज थाने ने बुधवार को सपा विधायक ने एक भाजपा नेता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। थाना पुलिस ने सपा विधायक को काबू करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस से छूट कर विधायक ने कई बार भाजपा नेता को पीटा। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सपा विधायक दे रहे थे धरना
जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अमेठी के गौरीगंज कोतवाली थाने में मंगलवार से धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि भाजपा नगरपालिका चुनाव उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह सपा के समर्थकों के साथ मारपीट कर रहे हैं और पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बुधवार को भी ये धरना जारी थी।
UP : अमेठी में थाने के अंदर सपा विधायक राकेश प्रताप की गुंडई, भाजपा नेता को दौड़ाकर पीटा #UttarPradesh | Uttar Pradesh | Crime | #Crime pic.twitter.com/NmeS1KShI8
— News24 (@news24tvchannel) May 10, 2023
---विज्ञापन---
भाजपा नेता को देख सपा विधायक का पारा चढ़ा
इसी दौरान नगरपालिका चुनाव की भाजपा उम्मीदवार के पति दीपक सिंह भी थाने पहुंच गए। दीपक को देख कर विधायक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने भाजपा नेता के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना के दौरान थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने विधायक को काबू करने की कोशिश की, लेकिन विधायक बार-बार पुलिस से छूट कर भाजपा नेता को पीटते।
घटना के बाद हालत तनावपूर्ण
सूचना पर गौरीगंज थाने के सामने कई थानों का फोर्स पहुंच गया। जिला पुलिस कप्तान इलामारन जी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि घटना के बाद थाने के बाहर मौजूद दोनों ओर के समर्थकों में भी मारपीट हो गई। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर अड़े हुए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पुलिस अधिकारी बोले- जांच के बाद दोनों पक्षों पर कार्रवाई
उधर, थाने में सपा विधायक द्वारा भाजपा नेता से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक ने दौड़ा-दौड़ा कर भापता प्रत्याशी के पति को पीटा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।