Viral Video Rats Create Havoc At Hospitals: उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पताल से कुछ वीडियो सामने आए हैं, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में अस्पताल के अंदर मरीजों से ज्यादा चूहे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में आपको मरीज के साथ बेड पर, बेड के नीचे, दवाइयों के पास और मरीजों के पास रखे खाने के सामान के ऊपर हर जगह सिर्फ और सिर्फ चूहे ही नजर आएंगे। सामने आए इन वीडियों ने उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
#Aligarh-स्वच्छ भारत मिशन में चार चांद लगाते चूहें,वीडियो जिला सरकारी अस्पताल मलखान सिंह की है जो अस्पताल की बदहाली की सूरत है बयां कर रही हैं, @CmoAligarh @Dm_Aligarh @myogiadityanath @brajeshpathakup @AmitShah @BJP4UP @SAMACHARPLUS pic.twitter.com/CSK6QSJJsr
— Vishu Raghav ( Tv journalist ) (@Vishuraghav9) December 26, 2023
---विज्ञापन---
अस्पताल है या चूहों का अड्डा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो रामपुर और अलीगढ़ के सरकारी जिला अस्पताल का बताया जा रहा है पहली वीडियो रामपुर के जिला अस्पताल से सामने आई है, जिसमें चूहे पेशेंट बेड के ऊपर-नीचे दौड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कई जगह तो चूहे मरीजों के ऊपर दौड़ लगाते दिख रहे हैं। अस्पताल के फर्श पर भी चूहे दौड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी वीडियो अलीगढ़ के सरकारी अस्पताल मलखान सिंह से सामने आई है। इस वीडियो में भी चूहे अस्पताल के फर्श पर इधर-उधर भागते और उत्पात मचाते दिख रहे हैं।
यूपी के रामपुर के जिला अस्पताल में मरीजों के ऊपर दौड़ते चूहें. अद्भुत व्यवस्था है. pic.twitter.com/UrGWehsdox
— Priya singh (@priyarajputlive) December 25, 2023
डराने वाला मंजर
सरकारी अस्पताल की यह स्थिति यकीनन ही डराने वाली है। अस्पताल के अंदर खुलेआम घूम रहे ये चूहे मरीजों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, उन्हें काट सकते हैं। इन चूहों की वजह से मरीजों के बीच खतरनाक संक्रमण फैला सकता है। इसके अलावा ये चूहे मरीजों के पास रखा खाना और दवाइयां भी खा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:SC/ST एक्ट के तहत अपराध कब सिद्ध माना जाएगा? पढ़ें इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणियां
लोगों ने सरकार से की गुजारिश
इन वीडियो को 2 अलग-अलग आईडी यूजर के साथ X ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को तेजी से लोगों के बीच शेयर किया जा रहा हैं। वीडियो के कमेंट में लोग अधिकारियों से इस पर कार्रवाई मांग कर रहे हैं। साथ ही राज्य सरकार से भी हस्तक्षेप करने की गुजारिश कर रहे हैं।