Viral Video EVM Found Chandauli Shop: उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक परेशान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग एक दुकान से EVM मशीन ले जाते में दिख रहे हैं। इसे दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक स्थानीय दुकान से 300 EVM मशीन पकड़ी गई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी।
स्थान – चंदौली, उत्तर प्रदेश #लोकतंत्र से खिलवाड़!
स्थानीय लोगों ने एक दुकान के अंदर रखे 300 से अधिक ईवीएम मशीन पकड़े।#IndiaAgainstEvm---विज्ञापन---— Gurjar (@PratiharSurendr) January 29, 2024
---विज्ञापन---
प्रशासन के संज्ञान में वीडियो
पोस्ट होते ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, कुछ ही समय में इस वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो को Gurjar नाम के एक X हैंडल पर शेयर किया गया। वीडियो को अब तक 72 हजार 500 लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम ने इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए। उन्होंने इसकी जानकारी वायरल वीडियो के कमेंट में दी।
ऐसी कोई घटना घटित होना नहीं पाया गया। प्रकरण की जांच तत्काल कर रहे है। थोड़े ही देर में अंतिम अपडेट दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी, चंदौली।
— DM CHANDAULI (@dmchandauli) January 29, 2024
यह भी पढ़ें: प्लेटफॉर्म पर गिरा बच्चा पर नहीं रुका लड़की का डांस, वीडियो पर भड़के लोग
https://t.co/coc8ElZYoZ प्रकरण की जाँच पूर्ण कर ली गई है। यह वीडियो वर्ष २०१९ लोक सभा चुनाव के दौरान का है।तत्समय VVPAT को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिफ्ट किया गया था। किसी प्रकार से कोई अनियमित कार्य नहीं हुआ था।
— DM CHANDAULI (@dmchandauli) January 29, 2024
वायरल वीडियो की सच्चाई
जानकारी देने के कुछ देर बाद ही जिलाधिकारी निखिल टीकाराम ने वायरल वीडियो के कमेंट में ही प्रकरण की जांच के परिणाम भी बताए। डीएम टीकाराम ने बताया कि वीडियो की जांच पूरी हो गई है। जांच के परिणाम सामने आ गए हैं, यह वीडियो साल 2019 के लोक सभा चुनाव के दौरान का है। इन VVPAT (EVM) मशीनों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में शिफ्ट किया गया था। इस दौरान किसी भी तरह का कोई अनियमित कार्य नहीं किया गया।