Viral Video: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में इस वक्त बाढ़ जैसे हालात हैं। यहां एक नहर का पानी पूरा गांव में भर गया है। लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो गया है। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। पानी के कारण एक घर भरभराकर गिर गया।
गांव में काफी कच्चे मकान हैं
जानकारी के मुताबिक हाल ही में महोबा जिले में भयंकर बारिश हुई है। चरखारी तहसील के बमहौरि बेलदारन गांव वालों का कहना है कि पहली ही बारिश से पूरा गांव जलमग्न हो गया है। बताया गया है कि गांव में काफी सारे कच्चे मकान हैं, ऐसे में इन मकानों की नीवें कमजोर हो रही हैं।
यहां देखें वीडियो
नहर का पानी गांव में घुसा
गुरुवार को यहां पानी के कारण एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। गांव वालों का कहना है कि गांव के पास में एक नहर है। बारिश के कारण नहर में अचानक काफी पानी आ गया है। इसके साथ में बारिश भी हो रही है। नहर का पुल काफी छोटा है, जिसके कारण पानी गांव में भर गया है।
रास्तों और खेतों में भरा पानी
गांव वालों ने जिला आपदा राहत विभाग से मदद की गुहार लगाई है। गांव वालों का कहना है कि पानी निकासी की जल्द ही कोई व्यवस्था नहीं की गई तो और भी मकान गिर जाएंगे। रास्तों और खेतों में पानी भरने के कारण लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। साथ ही जल जनित बीमारियों के फैलने का भी खतरा है।