Viral News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने ऐसा मानवीय रूप देखने को मिला है, जिसने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। जिला पुलिस की महिला आईपीएस अधिकारी ने एक वृद्धा के लिए के घर में खुक खड़े होकर बिजली का कनेक्शन कराया। साथ ही बिजली के उपरकरण भी उपहार में दिए।
महिला के घर पहुंचे पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार के ‘मिशन शक्ति’ कार्यक्रम के तहत बुलंदशहर में एक बुजुर्ग महिला नूरजहां को पुलिस की मदद से उसके घर पर बिजली कनेक्शन मिला है। इस दौरान उनके घर पर जिले की एएसपी अनुकृति शर्मा और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
#WATCH | Uttar Pradesh | Under 'Mission Shakti' programme of the State Govt, an elderly woman in Bulandshahr Noor Jahan received electricity connection at her home with the help of Police. ASP Anukriti Sharma & other Police personnel were present at her house at that time.
ASP… pic.twitter.com/BQ8A4B6xvV
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 27, 2023
महिला ने लगाई थी गुहार
एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि एक चौपाल के दौरान वृद्ध महिला हमारे पास आईं। उन्होंने कहा कि उनके पास बिजली कनेक्शन नहीं है। वह बहुत गरीब है। इसके बाद हमने उनके लिए काम करने का फैसला किया। हमने बिजली विभाग से बात करके कनेक्शन कराया। साथ ही पुलिस विभाग की ओर महिला के घर में एक पंखा और बल्ब भी गिफ्ट किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
उधर, वृद्ध महिला के घर पर पहुंची आईपीएस अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एएसपी वृद्धा से कहती हैं कि देखो अभी लाइट आने वाली है। इसके बाद जैसे ही बल्ब ऑन होता है, वैसे ही सभी खुश हो जाते हैं। वृद्धा भी आईपीएस अधिकारी को आशीर्वाद देती हैं।