---विज्ञापन---

Video: गोरखपुर में युवक की बेरहमी से पिटाई, 6 बदमाशों ने दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल

गोरखपुर से अजीत सिंह की रिपोर्ट: गोरखपुर में बेखौफ बदमाशों ने युवक को दौड़ाकर बेरहरमी से पीटा। युवक बदमाशों से जान छुड़ाकर भागता रहा। लेकिन, बदमाश उसे घर के दरवाजे से खिंचकर पकड़ ले गए। उसे रॉड और लात- घूसों से जमकर ​पीटा। बदमाशों को जब लगा कि युवक की मौत हो गई है, तो […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 20, 2023 20:33
Share :
पिटाई करते बदमाश

गोरखपुर से अजीत सिंह की रिपोर्ट: गोरखपुर में बेखौफ बदमाशों ने युवक को दौड़ाकर बेरहरमी से पीटा। युवक बदमाशों से जान छुड़ाकर भागता रहा। लेकिन, बदमाश उसे घर के दरवाजे से खिंचकर पकड़ ले गए। उसे रॉड और लात- घूसों से जमकर ​पीटा। बदमाशों को जब लगा कि युवक की मौत हो गई है, तो वे उसे छोड़कर भाग निकले। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।

पुलिस कर रही मामले की जांच 

यह पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना गोरखनाथ इलाके के हुमांयूपुर उत्तरी की है। घटना के बाद युवक को शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां, उसका इलाज चल रहा है। परिवार के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से भी की है। इंस्पेक्टर गोरखनाथ दुर्गेश सिंह ने बताया, मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

---विज्ञापन---

 

मुबंई का विवाद, गोरखपुर में लिया बदला

हुमांयूपुर उत्तरी में अनूप शर्मा रहता है। जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले अनूप और उसका बड़ा भाई तरुण शर्मा नौकरी की तलाश में मुबंई चले गए थे। उनके साथ उसी मोहल्ले का रहने वाला एक अन्य युवक भी काम करने गया था। किसी बात को लेकर मुबंई में ही युवक का अनूप से विवाद और मारपीट हो गई। इसके बाद अनूप और उसका भाई वापस गोरखपुर लौट आए। बाद में साथ गया युवक भी वापस आ गया। इसी बात को लेकर दोनों में दुश्मनी चल रही थी।  बीते 18 फरवरी को अनूप के बड़े भाई की शादी हुई है। उस वक्त भी युवकों ने अनूप ​से विवाद किया था। लेकिन, उस समय लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करवा दिया था।

---विज्ञापन---

मौका देखकर किया हमला 

रविवार की रात करीब 8 बजे अनूप अपने घर के पास गली में अपने दोस्तों के साथ गया था। वह सड़क पर अपने दो दोस्तों संग टलह रहा था। इसी दौरान करीब 8 से 10 बदमाशों ने अनूप और उसके दोस्तों को घेर लिया। कई बदमाश अपना चेहरा बांधे हुए थे। उनके हाथों में हाॅकी- डंडे और रॉड थे। बदमाशों से घिरता देख अनूप और उसके दोस्त भागने लगे। लेकिन, बदमाशों ने उन्हें दौड़ा लिया। दोनों दोस्त तो भागने में कामयाब हो गए। लेकिन, जान बचाने के लिए अनूप उसी गली के एक घर में घुसने लगा। दरवाजे के गेट तक पहुंचते ही बदमाशों ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया और उसपर हमला बोल दिया।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Feb 20, 2023 08:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें