Varun Gandhi Interaction Video Viral: भाजपा सांसद वरुण गांधी हाल ही में यूपी में अपने निर्वाचन क्षेत्र पीलीभीत में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान मंच पर एक साधु भी मौजूद थे। साधु और वरुण गांधी के बीच इस दौरान कुछ ऐसा वाक्या हुआ जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना सोमवार को उस वक्त हुई जब वरुण गांधी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। मंच पर मौजूद साधु उनके पास ही खड़े थे। इसी दौरान साधु का फोन बजा, जिससे सांसद वरुण गांधी का ध्यान भटक गया। जब साधु को ये महसूस हुआ तो उन्होंने फोन काट दिया। उधर, वरुण गांधी ने भी अपनी बातें रोक दीं और साधु से कहा कि फोन उठा लीजिए।
वीडियो में क्या बोलते दिख वरुण गांधी?
वरुण गांधी ने कहा कि महाराज जी, फोन लीजिए। इससे क्या फर्क पड़ेगा? शायद आपको कोई महत्वपूर्ण कॉल आ रही है। इसके बाद मंच के नीचे मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने साधु को मंच से हटने को कहा। फिर वरुण गांधी ने साधु को अपने नजदीक बुलाया और पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर देखते हुए कहा कि उनके साथ ऐसा मत करो। आपको कभी पता नहीं चलेगा कि महाराज जी कब मुख्यमंत्री बन जाएंगे। तब हमारा क्या होगा? वरुण गांधी ने कहा कि हम जिस समय में हैं, उसे समझें। महाराज जी, मुझे लगता है कि अच्छे दिन आ रहे हैं।
वरुण गांधी और साधु के बीच बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चा हो रही है। कुछ यूजर्स का कहना है कि अपनी पार्टी की ही खुलकर आलोचना करने वाले वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया है।
जब वरुण गांधी के मंच पर बजा साधु का फोन
◆ भाजपा सांसद ने कहा, 'टोको मत, पता नहीं कब महाराज CM बन जाएं'
Varun Gandhi | #VarunGandhi | @varungandhi80 pic.twitter.com/mYsOmssTDy
— News24 (@news24tvchannel) August 29, 2023
भाजपा को निशाने पर लिया, गांधी परिवार को सराहा!
इसके बाद के भाषण में वरुण गांधी ने कहा कि किसी को भी वोट दीजिए लेकिन अपना दिमाग लगाने के बाद। सिर्फ भारत माता की जय या जय श्री राम सुनकर वोट मत दीजिए। क्योंकि उसके बाद आप सिर्फ एक नंबर बनकर रह जाएंगे। मैं नहीं चाहता कि आप एक नंबर बन जाएं। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार उन लोगों की तरह नहीं है जो मीठी बातें करके आपका वोट चुरा लेंगे।
इन अटकलों का भी दौर जारी
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर अटकलें तेज हो गईं हैं कि क्या वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल होंगे? अगर नहीं, तो क्या बीजेपी उन्हें अपने ऊपर लगातार हमले को देखते हुए पीलीभीत से मैदान में उतारेगी?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा कि ये मां (मेनका गांधी) और बेटे के बीच का मुद्दा है। मुझे लगता है कि वरुण गांधी ने बीजेपी के साथ रहकर अपनी जगह कमजोर कर ली है। वह सांसद हैं और पीलीभीत के लिए काम कर रहे हैं। सोचना होगा कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए। बता दें कि वरुण गांधी पीलीभीत से तीसरी बार सांसद हैं।