---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

जेल से रिहा होते ही क्या बोले सपा नेता हरीश मिश्रा? गैर इरादतन हत्या के मामले में गए थे जेल

सपा नेता हरीश मिश्रा को जिला जेल चौकाघाट से रिहा कर दिया गया है। उन्हें गैर इरादतन हत्या के मामले में पुलिस ने जेल भेजा था। 12 अप्रैल को उनके घर के पास करणी सेना के उपासक अविनाश मिश्रा ने उन पर हमला किया था।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 29, 2025 12:57
SP leader Harish Mishra
SP leader Harish Mishra

सपा नेता हरीश मिश्रा 14 दिन बाद वाराणसी जिला जेल से राहत मिल गई है। जेल से बाहर आने के बाद एक बार फिर से हरीश मिश्रा ने यह बात दोहराई है कि उनका संघर्ष जारी रहेगा। हरीश मिश्रा ने कहा कि जेल में रहने के बाद भी उनके संघर्ष करने के निर्णय पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। बता दें, सपा नेता हरीश मिश्रा सोमवार की शाम जिला जेल चौकाघाट से रिहा कर दिए गए। उन्हें गैर इरादतन हत्या के मामले में सिगरा थाने की पुलिस ने जेल भेजा था। 12 अप्रैल को उनके घर के पास करणी सेना के उपासक अविनाश मिश्रा ने उन पर हमला किया था। इसके बाद हुई मारपीट में अविनाश मिश्रा को भी सिर में चोट लगी थी।

इस मामले में मेडिकल के आधार पर पुलिस ने हरीश मिश्रा को गैर इरादतन हत्या के मामले में जेल भेजा था। जेल से बाहर आने के बाद सपा नेताओं ने उनका फूल-माला से स्वागत किया। आपको बता दें, हरीश मिश्रा से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने फोन पर बात की थी और उनका हालचाल जाना था। उन्होंने कहा कि समाज की दुआओं से आज बाहर हूं और अन्याय और अत्याचार के खिलाफ मेरी लड़ाई अब और तेज होगी।

---विज्ञापन---

नेता को लेने कार्यकर्ताओं का हुजूम जेल पहुंचा था

वाराणसी के सपा नेता हरीश मिश्रा को लेने के लिए सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ के अगुवाई में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम जिला जेल पहुंचा था। लोगों ने जमकर नारेबाजी की और इस दौरान हरीश मिश्रा भी खुश दिखे।

समाज और सच्चाई की जीत- हरीश मिश्रा

हरीश मिश्रा ने अपनी रिहाई के बाद कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि समाज और सच्चाई की जीत है। अन्याय के लिए आवाज उठाने को चाहे जितनी भी कुर्बानी देनी होगी, हम उसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जेल में उनके समर्थकों और आम जनता की दुआओं ने उन्हें लड़ने का बल दिया।

---विज्ञापन---

अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई तेज

इस दौरान उन्होंने कहा कि जो हमारा नेतृत्व कहेगा, हम उस पर आगे अमल करेंगे। हरीश मिश्रा की लड़ाई अब अत्याचार और अन्याय के खिलाफ तेज होगी।

ये भी पढ़ें- एक लाख का इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र कौन? जिसका यूपी में हुआ एनकाउंटर

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 29, 2025 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें