Vande Bharat Train Hit Handcart Woman And Two Daughters Killed in Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार की शाम वंदे भारत ट्रेन से एक रेहड़ा (ठेला) टकरा गया। चपेट में आकर महिला और दो बेटियों की मौत हो गई। यह हादसा परिवार के मुखिया के सामने हुआ। वह क्रॉसिंग पर बिखरे शवों को देखकर बेहोश हो गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए ट्रेन को रोकना पड़ा। फिर अपने गंतव्य को रवाना हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ठेले पर बैठी थी महिला और दोनों बेटियां
पुलिस अधीक्षक (शहर) पीयूष कुमार सिंह ने कहा कि दुर्घटना तब हुई जब कासमपुर मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंग के गेट बंद थे। 40 वर्षीय एक महिला और उसकी दो बेटियों रविवार शाम क्रॉसिंग पार कर रही थीं। कंकरखेड़ा के अशोकपुरी के रहने वाले नरेश ठेला चला रहे थे। पीछे उनकी पत्नी लक्ष्मी उर्फ मोना और दो बेटियां बैठी थीं। सभी घर लौट रहे थे। क्रॉसिंग पार करते समय वंदे भारत ट्रेन आ गई। ठेले का पिछला हिस्सा ट्रेन से टकराया। इससे लक्ष्मी और उसकी दोनों बेटियों मनीषा (14) और चारू (7) की मौत हो गई।
ट्रेन के निकलने के बाद नरेश घटनास्थल की तरफ दौड़ा। जहां उसने पत्नी और बेटियों को मृत पाया। तीनों के शवों को देखकर वह बेहोश हो गया। हादसे की सूचना पाकर सदर, कंकरखेड़ा, जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची।
जांच के लिए टीम गठित
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम लगाई गई है। लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कुछ मिनट के लिए ट्रेन रुकी थी। फिर देहरादून के लिए रवाना हो गई।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में 700 पार हुआ मुर्गा, 20 Kg आटे का भाव तीन हजार रुपए, प्रशासन को तय करनी पड़ी कीमतें