Uttarkashi Tunnel Collapse Latest Update: उत्तरकाशी की निर्माणाधीन टनल में फंसे 41 मजदूरों का वीडियो सामने आया है। बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों ने सोमवार रात को खाद्य सामग्री के साथ एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा भी भेजा। जिसके जरिए मजदूरों से संपर्क किया गया और टनल के अंदर का यह वीडियो सामने आया है। इसके अलावा वाॅकी-टाॅकी के जरिए हर दो घंटे में एक बार उनसे बात भी की जा रही है। इसके अलावा बचाव में जुटे अधिकारियों ने दिल्ली से हाईटेक सीसीटीवी कैमरा मंगवाए हैं। उनको अंदर भेजकर मजदूरों से सेट करवाया जाएगा ताकि हर उनकी गतिविधि का पता लग सके और मजदूरों में भी हिम्मत बंध सके।
आज सुबह 6 इंच के पाइप से मजदूरों को सोमवार रात को 24 बोतल में खिचड़ी और दाल भेजी गई। इसके अलावा संतरे, सेब और नींबू का ज्यूस भी भेजा गया। जब कैमरा पहली बार टनल के अंदर मजदूरों के पास पहुंचा तो एक्सपर्ट ने मजदूरों से बातचीत की।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Rescue team officials establish audio-visual contact with the workers trapped in the tunnel for the first time, through the pipeline and endoscopic flexi camera.
(Video Source: District Information Officer) pic.twitter.com/JKtAtHQtN4
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 21, 2023
बातचीत के मुख्य अंश:-
एक्सपर्टः सभी लोग ठीक है कैमरे में सभी मजदूरों को दिखाए और मुस्कुराए हम जल्द से जल्द आपको बाहर निकालेंगे
इसके बाद उनमें से एक मजदूर आगे आया और उसने कैमरे को चारों ओर घूमाया ताकि उसमें सभी मजदूर नजर आ सके।
एक्सपर्ट – वाॅकी-टाॅकी को ऑन करें
एक्सपर्ट – वहां धूल क्यों दिख रही है उसे बोलो कैमरे को किसी कपड़े या रूमाल से साफ करे।
इसके बाद एक मजदूर ने कैमरे को साफ किया।
एक्सपर्ट – कैमरे पर सभी लोगों को दिखाओ। एक-एक करके साइड होते जाओ।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | First visuals of the trapped workers emerge as the rescue team tries to establish contact with them. The endoscopic flexi camera reached the trapped workers. pic.twitter.com/5VBzSicR6A
— ANI (@ANI) November 21, 2023
मजदूरों तक खाना पहुंचाने के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें मजदूर गर्म खिचड़ी को बोतलों में भरकर उन्हें 6 इंच के पाइप के जरिए मजदूरों तक पहुंचा रहे हैं। बता दें कि रेस्क्यू टीम अभी तक मजदूरों के पास सुखे मेवे, मुरमुरे और चिप्स के पैकेट ही भेज पा रही थी।
आज शुरू हो सकती है ड्रिलिंग
जानकारी के अनुसार सिलक्यारा की तरफ ऑगर मशीन की ड्रिलिंग शुरू हो सकती है। वहीं डंडालगांव की ओर से भी आज ड्रिलिंग शुरू हो सकती है। मशीनें पहुंच गई हैं। आरवीएनल की ओर से भी आज ड्रिलिंग शुरू हो सकती है हालांकि मशीनों के पहुंचने का इंतजार है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Visuals from the other end of the tunnel from Barkot side. Operation to rescue the 41 trapped workers is ongoing on another side of the tunnel.
First visuals of the workers emerged this morning as an endoscopic flexi camera… pic.twitter.com/HzLAYNNLMF
— ANI (@ANI) November 21, 2023
बता दें कि 12 नवंबर को सुबह 4 बजे यह हादसा हुआ था। इस टनल के 200 मीटर अंदर 60 मीटर तक मलबा धंस गया है। इससे 41 मजदूर अंदर फंस गए हैं। रेस्क्यू के दौरान भी मलबा गिरा जिससे अब मलबा 70 मीटर तक फैल गया है। टनल में फंसे मजदूर यूपी, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार और झारखंड के हैं। फंसे लोगों में सर्वाधिक मजदूर झारखंड के हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | A Member of the family of a worker trapped in Silkyara tunnel says, "We are hopeful but I will be satisfied once I get to speak to him."
First visuals of the trapped workers emerged this morning as an endoscopic flexi camera… pic.twitter.com/PURSsr1iWy
— ANI (@ANI) November 21, 2023