---विज्ञापन---

Uttarkashi Tunnel Collapse Updates : मजदूरों से सिर्फ 5-6 मीटर दूर, मैनुअल ड्रिलिंग का पहला Video आया सामने

Uttarkashi Tunnel Collapse Latest Updates : उत्तरकाशी सुरंग हादसे में बचाव अभियान जारी है। टनल के अंदर मैनुअल ड्रिलिंग की जा रही है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 28, 2023 10:28
Share :

Uttarkashi Tunnel Collapse Latest Updates : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मैन्युअल ड्रिलिंग की जा रही है। रैट होल ड्रिलिंग करने वाले माइनर अब सुरंग के अंदर प्रवेश कर गए हैं। साथ ही पाइपलाइन को अंदर डालने के लिए बरमा मशीन का भी इस्तेमाल किया गया है। सुरंग के अंदर की जा रही मैन्युअल ड्रिलिंग का पहला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

उत्तरकाशी सुरंग हादसे में अभी भी बचाव अभियान जारी है। टनल के अंदर मैनुअल ड्रिलिंग की जा रही है और पाइप को अंदर धकेलने के लिए ऑगर मशीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। अब तक करीब 3 मीटर मैनुअल ड्रिलिंग का काम पूरा हो चुका है। इसे लेकर न्यूज एजेंसी ANI की ओर से मंगलवार को कुछ वीडियो जारी किए गए हैं। इस वीडियो में सुरंग के अंदर की स्थिति दिखाई है और कैसे माइनर हाथों के औजारों से रैट माइनिंग के कार्य में जुटे हुए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : नौ साल पहले Rat Hole Mining को किया था बैन, आज वही उत्तरकाशी में बनी संजीवनी, बड़े चमत्‍कार की आस 

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथNews24 Whatsapp Channel

---विज्ञापन---

जानें सुरंग के अंदर अभी कितनी करनी है ड्रिलिंग

सिल्कयारा सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 17वां दिन है। श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल के अंदर मैनुअल ड्रिलिंग का कार्य चल रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सुरंग के अंदर पाइपलाइन डालने के लिए 57 मीटर तक खुदाई करनी है। पहले ही बचाव कर्मियों ने ऑगर मशीन का उपयोग करके करीब 47 मीटर ड्रिलिंग का कार्य पूरा कर लिया था, जबकि सोमवार रात में 3 मीटर मैनुअल ड्रिलिंग की गई है। कुल मिलाकर 50 मीटर तक माइनिंग हो चुकी है और अब सिर्फ 5 से 6 मीटर ही ड्रिलिंग बची है।

जानें अब तक का अपडेट्स

उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए दिनरात रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। राज्य और केंद्र सरकारों की टीमें इस कार्य का बारीकी से निरीक्षण कर रही हैं। अमेरिका से आई ऑगर मशीन के मलबे में फंस जाने की वजह से ड्रिलिंग का कार्य रोक दिया गया था। बाद में हैदराबाद से आई प्लाज्मा मशीन ने ऑगर मशीनों के ब्लेड को काटकर बाहर निकाला गया। अब मजदूरों को निकालने के लिए रैट होल माइनिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 28, 2023 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें