---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सेटेलाइट तस्वीरों में दिखी धराली में मची तबाही, बदल गया नक्शा, ISRO ने जारी किया फोटो

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में 5 अगस्त 2025 को अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही मची। ISRO द्वारा जारी सैटेलाइट तस्वीरों में गांव का पूरा नक्शा ही बदल चुका है, जहां पहले घर और होटल थे, वहां अब सिर्फ मलबा नजर आता है। इस आपदा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 8, 2025 11:36
Dharali News
ISRO द्वारा जारी सेटेलाइट फोटो

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला। धराली गांव में आई आपदा ने भयंकर तबाही मचाई, लगभग पूरा गांव ही एक झटके में मिट्टी में मिल गया। घटना का रूह कंपा देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। घटना के बाद मौसम खराब था और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जिस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानी आ रही थी। धराली में मची तबाही का अंदाज़ा आप ISRO द्वारा जारी की गई तस्वीरों से आसानी से लगा सकते हैं।

5 अगस्त 2025 को धराली और हर्षिल गांवों में भारी बारिश के कारण विनाशकारी बाढ़ आई और फिर ऊपर से अचानक बड़ी मात्रा में पानी मलबे के साथ नीचे आया। अचानक आई इस बाढ़ ने घरों, इमारतों, पुलों, सड़कों को बहा दिया और कई लोगों की जान ले ली।

---विज्ञापन---

ISRO ने धराली में आई बाढ़ के बाद की और उससे पहले की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि किस कदर वहां तबाही मची है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पहले धराली के बीच से नदी बह रही है, अगल-बगल गांव बसा हुआ है, मकान, होटल आदि बने हुए हैं। लेकिन दूसरी तस्वीर में सब कुछ गायब है।

ISRO द्वारा शेयर की गई दूसरी और नई तस्वीर में गांव की जगह सिर्फ मलबा ही मलबा दिखाई दे रहा है। मकान, इमारतें सब गायब हैं। पहली तस्वीर में दिख रही नदी का रूप भयावह हो चुका है। ऐसा लग रहा है, जैसे यहां कोई गांव था ही नहीं! तस्वीर को शेयर करते हुए ISRO ने बताया कि धराली गांव में इमारतें कीचड़ या मलबे में डूबी हुई दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड सरकार ने आपदा को लेकर उठाए अहम कदम, हर स्तर पर लोगों को पहुंचाई राहत

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राहत-बचाव अभियान में लगे लोगों को अब तक केवल एक ही लाश बरामद हुई है। इस घटना में अब तक कुल 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 49 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, भारतीय सेना ने ध्वस्त हो चुके मोबाइल नेटवर्क और संचार व्यवस्था को दोबारा स्थापित कर लिया है, जिससे लोग सेना की मदद से अपने परिजनों से बातचीत कर पा रहे हैं।

First published on: Aug 08, 2025 11:35 AM

संबंधित खबरें