---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

10 DSP, 3 SP और 160 अधिकारी…बादल फटने के बाद कैसे हो रहा रेस्क्यू ऑपरेशन? CM ने दी जानकारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। बड़ी संख्या में लोग लापता हैं, जिनमें सेना के जवान भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा और हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने बताया कि सेना, ITBP, NDRF, SDRF समेत सभी एजेंसियां राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Aug 6, 2025 10:59
Dharali Rescue Operation
उत्तरखंड में बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन (फोटो सोर्स- ANI)

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही मची है। बड़ी संख्या में लोग लापता बताए जा रहे हैं, इनमें भारतीय सेना के जवान भी शामिल हैं। सर्च अभियान और राहत-बचाव कार्य बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित इलाके का दौरा किया और धराली का हवाई सर्वेक्षण भी किया है। सीएम ने बताया कि तेजी से बचाव कार्य चल रहा है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि भारतीय सेना, ITBP, SDRF, NDRF और स्थानीय लोगों सहित हमारी सभी एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी हैं। कल 130 लोगों को बचाया गया। तलाशी और बचाव अभियान जारी है। सड़कें और एक पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण घटनास्थल तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। देहरादून स्थित आपदा संचालन केंद्र हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे कार्य कर रहा है।

---विज्ञापन---

पीएम ने सीएम से फोन पर की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर सीएम धामी से बात की और स्थिति की जानकारी ली। सीएम धामी ने कहा कि हम सभी को सुरक्षित निकालने के प्रयास कर रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज भी बचाव अभियान की जानकारी ली है।

10 डीएसपी, 3 एसपी और लगभग 160 पुलिस अधिकारी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि 10 डीएसपी, 3 एसपी और लगभग 160 पुलिस अधिकारी बचाव अभियान में लगे हुए हैं। भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर भी तैयार हैं। जैसे ही मौसम में सुधार होगा, हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल बचाव कार्यों के लिए किया जाएगा। खाने के पैकेट और डॉक्टरों की एक टीम तैयार कर ली गई है। बिजली बहाल करने का काम भी चल रहा है। धराली में अभी मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। हम लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। हम सभी को सुरक्षित बचाने के प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की वो 9 आपदाएं जिसमें बह गए पूरे गांव, सैंकड़ों लोगों का आज तक नहीं मिला सुराग

भारतीय सेना ने उत्तरकाशी में बचाव के लिए 150 जवानों को तैनात किया है। इसके साथ ही ड्रोन और हेलीकॉप्टरों को भी तैनात किया गया है। भारतीय सेना ने बचाव और राहत कार्यों में 14 RAJRIF के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन के नेतृत्व में 150 जवानों को लगाया है।

वहीं, इस घटना को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, 01374-222126, 01374-222722, 9456556431

First published on: Aug 06, 2025 10:59 AM

संबंधित खबरें