---विज्ञापन---

बारिश, बाढ़ और तबाही! आधी रात को किया 60 लोगों का रेस्क्यू, Video

Uttarakhand Weather 2023: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश अब जी का जंजाल बनती जा रही है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए, जिसके कारण 60 से अधिक लोग अपने घरों में फंस गए। एसडीआरएफ की ओर से बताया गया […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 23, 2023 11:19
Share :
Uttarakhand Weather, Uttarakhand Weather 2023, Udham Singh Nagar News, SDRF, Uttarakhand Rain 2023

Uttarakhand Weather 2023: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश अब जी का जंजाल बनती जा रही है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए, जिसके कारण 60 से अधिक लोग अपने घरों में फंस गए। एसडीआरएफ की ओर से बताया गया है कि टीम को मंगलवार देर रात तहसीलदार, काशीपुर से सूचना मिली थी कि उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को निकाला गया है।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ बचाव दल की ओर से तत्काल कार्रवाई करते हुए रात के अंधेरे में ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। डूबे हुए घरों में फंसे करीब 60 लोगों को राफ्ट की मदद से बचाया गया और सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है।

---विज्ञापन---

उत्तराखंड में जारी है दो दिन का रेड अलर्ट

अधिकारियों ने यह भी कहा कि जलजमाव वाले क्षेत्र के निवासियों को पास के स्थानीय प्राइमरी स्कूल में ठहराया गया है। उत्तराखंड शासन की ओर से भारी बारिश के लिए जारी रेड अलर्ट के बीच जिलाधिकारियों से अपने-अपने जिलों में सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने लोगों से अपील की है कि यात्रा से पहले मौसम और रास्तों की जानकारी कर लें।

कोटद्वार में बही कार

पौड़ी जिले के कोटद्वार में आज सुबह नदी में फंसी एक कार पानी के तेज बहाव में बह गयी। श्वेता चौबे ने एएनआई को बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कार नदी की तेज धारा में बह गई। अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में सावधानी बरतने को कहा है।

उत्तराखंड के ज्यादातर जिले प्रभावित

बता दें कि उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का हिस्सा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई। देहरादून भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने 22 अगस्त को उत्तराखंड में दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

चमोली पुलिस की ओर से बताया गया है कि लगातार बारिश के कारण पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। साथ ही पानी का बहाव काफी तेज है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।

उत्तराखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 23, 2023 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें