---विज्ञापन---

Rescue अभी दूर, कैसे निकलेंगे मजदूर? वो 6 बैकअप प्लान, जिन पर आगे बढ़ रही सरकार, क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Uttarakhand Rescue Operation Backup Plan: अगर वर्टिकल ड्रिलिंग कामयाब नहीं हुई तो सरकार ने 5 प्लान और तैयार कर रखे हैं, जिन पर काम करके मजदूरों को बचाया जाएगा, जानिए कौन-से?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 26, 2023 20:18
Share :
Uttarakhand Tunnel Rescue Operation
Uttarakhand Tunnel Rescue Operation

Uttarakhand Tunnel Rescue Operation Back Up Plan: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्कयारा मशीन में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन आखिर कब तक चलेगा, यह अभी क्लीयर नहीं है, लेकिन सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को जरूर निकाला जाएगा। यह दावा करते हुए विशेषज्ञों ने वे 6 बैकअप प्लान बताए, जो मजदूरों को निकालने के लिए पहले से तैयार हैं। अभी प्लान-बी पर काम चल रहा है, अगर यह कामयाब नहीं हुआ तो बाकी के 5 प्लान पर काम करने की तैयारी भी है। वहीं इनमें कौन-सा बेस्ट रहेगा, यह भी एक्सपर्ट बता रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (रिटायर्ड) ने बताया कि पिछले 15 दिनों से चल रहे बचाव अभियान में अब भारतीय सेना भी शामिल हो गई है।

वहीं अब तक के ताजा अपडेट के अनुसार, अमेरिका से मंगाई गई ऑगर मशीन बार-बार खराब हो रही है। वहीं प्लान-ए को ड्रॉप करके पहले प्लान-बी पर काम करते हुए वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है। सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा ड्रिलिंग की जा रही है। अगले 2-3 दिन में गुजरात और ओडिशा से 2 और मशीनें आने की उम्मीद है। सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूर स्वास्थ हैं। उन्हें खाना और दवाइयां मिल रही हैं। उनसे लगातार संपर्क किया जा रहा है। सभी सुरक्षा एजेंसियां मिलकर बचाव के तरीके तलाशे जा रहे हैं। क्योंकि सुरंग में पहले ही ऊपर से काफी मलबा गिरा हुआ है, ऐसे में बचाव अभियान में जुटी टीमें कोई ऐसा रिस्क नहीं लेना चाहतीं कि मजदूरों की जान को खतरा पैदा हो जाए। अभी प्लान-बी पर काम चल रहा है, आइए बाकी के 5 प्लान के बारे में भी बात करते हैं…

 

मैनुअल ड्रिलिंग

जनरल सैयद अता हसनैन ने बताया कि मैन्युअल ड्रिलिंग करनी चाहिए। यह सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा। ऑगर मशीन काम नहीं करेगी तो उसे सुरंग से निकालकर मैन्युअल खुदाई की जाएगी। यह एक सफल-सुरक्षित उपाय होगा, लेकिन इसमें करीब 14 से 15 घंटे लगेंगे। ऑगर मशीन सुरंग के अंदर 47 मीटर तक ड्रिल कर चुकी है। इसके बाद 15 मीटर तक मैनुअल खुदाई की जाएगी।

दोनों साइड से ड्रिलिंग

मजदूरों को सुरंग से निकालने का एक तरीका दोनों तरफ से ड्रिलिंग भी हो सकता है, लेकिन अभी इस पर काम करने के लिए जरूरी उपकरण मौके पर नहीं पहुंचे हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड को सुरंग के एंट्री गेट की ओर से 280 मीटर की दूरी पर माइक्रो-ड्रिलिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस ऑपरेशन के लिए नासिक और दिल्ली से मशीनरी भेजी गई है। अगर पहले वाले 2 प्लान फेल हुए तो इस पर काम किया जाएगा।

 

बारकोट की ओर से ड्रिलिंग

अभी सिल्क्यारा तरफ से ड्रिलिंग की जा रही है। बारकोट की तरफ से ड्रिलिंग करना भी एक ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए BRO द्वारा 5 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है। टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा सुरंग के बारकोट छोर से 483 मीटर लंबी और संकरी सुरंग बनाई जाएगी।

बारकोट की तरफ ब्लास्टिंग

रविवार सुबह सुरंग में बारकोट की तरफ से ब्लास्टिंग की गई थी, जिससे 10-12 मीटर का एरिया साफ हो गया। यह एक प्रयोग था, अगर कुछ और नहीं हुआ तो इस तरीके से भी मजदूरों तक पहुंचा जा सकता है।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

N24 Whatsapp Group

ड्रिफ्ट टेक्नोलॉजी

सुरंग के दोनों तरफ के किनारों को दोनों तरफ से बराबर कुरेद कर मजदूरों तक पहुंचा जाएगा। सेना के इंजीनियर इस काम को करेंगे।

बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण क्यों है?

जहां रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, वहां जमीन कहीं दलदल वाली है, कहीं ठोस है, कहीं मजबूत चट्टानें हैं, इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन मुश्किल होता जा रहा है। मशीनों का इस सुरंग में एंट्री बेहद मुश्किल से मिल रही है। कई मशीनें टूट चुकी हैं। ड्रिलिंग की कोशिशें बेकार हो रही हैं।

First published on: Nov 26, 2023 08:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें