उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा मई महीने से शुरू हो रही है। इस बार अगर आप भी केदारनाथ की यात्रा करना चाहते हैं, तो इसके लिए हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ ले सकते हैं, जिसके लिए आज से बुकिंग शुरू हो जाएगी। आज 12 बजे से IRCTC की वेबसाइट पर केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर के टिकट बुक किए जा सकते हैं। जो लोग बुकिंग करना चाहते हैं, वे heliyatra.irctc.co.in पर जा सकते हैं। जानिए इस यात्रा के लिए कितना किराया देना होगा?
12 बजे से शुरू होगी बुकिंग
चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। IRCTC की वेबसाइट पर बुकिंग विंडो खोली जाएगी। IRCTC के मुताबिक, heliyatra.irctc.co.in पर बुकिंग 2 मई से 31 मई तक के लिए होगी।
ये भी पढ़ें: मुस्कान की कोख में बच्चा किसका? प्रेगनेंसी कंफर्म होते ही लोग पूछ रहे सवाल
कितना रहेगा किराया?
हेलीकॉप्टर की बुकिंग का किराया अलग-अलग रखा गया है। इसमें गुप्तकाशी से केदारनाथ का किराया 8532 रुपये तय किया गया है। फाटा से केदारनाथ का किराया 6062 रुपये रहेगा। इसके अलावा, सेरसी से केदारनाथ का किराया 6060 रुपये तक देना होगा।
कैसे करें बुकिंग?
हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाना होगा। इसको खोलते ही पेज पर बुकिंग का दूसरा ऑप्शन दिख जाएगा। इसी में नीचे बुक टिकट का ऑप्शन दिखेगा। अभी इस पर क्लिक नहीं हो पा रहा है, लेकिन 12 बजे से इसको खोल दिया जाएगा। इसके खुलने के बाद मांगी गई जानकारी और फीस भरने के बाद बुकिंग कंफर्म की जा सकती है।
कब खुलेंगे कपाट?
उत्तराखंड के चार धाम हैं, जिसमें बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर खुलेंगे। इसके अलावा, केदारनाथ के कपाट 2 मई को खोले जाएंगे। जबकि, बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में मुस्लिम परिवार ने अपनाया हिंदू धर्म; रहीस बना समीर, पत्नी बनी सोनी