---विज्ञापन---

Uttarakhand News: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर पलटी यात्रियों से भरी बस; 30 घायल, SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

Uttarakhand News: ऋषिकेश से निशा कुमार की रिपोर्टः उत्तराखंड में ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर गुरुवार को एक भीषण हादसा होते-होते टल गया। यहां धारी देवी मंदिर, चमधार के पास करीब 30 यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना पर स्थानीय पुलिस और […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 13, 2024 20:09
Share :
Uttarakhand News, Rishikesh-Badrinath highway, SDRF, Uttarakhand Bus Accident, Uttarakhand News

Uttarakhand News: ऋषिकेश से निशा कुमार की रिपोर्टः उत्तराखंड में ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर गुरुवार को एक भीषण हादसा होते-होते टल गया। यहां धारी देवी मंदिर, चमधार के पास करीब 30 यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जयपुर के रहने वाले हैं सभी यात्री

जानकारी के मुताबिक ये सभी यात्री राजस्थान के जयपुर से बताए गए हैं। सभी लोग चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आए थे। बताया गया है कि ये लोग बद्रीनाथ के दर्शन करके वापस घर लौट रहे थे। तभी धारी देवी मंदिर के पास वाले इलाके में बस के अचानक ब्रेकफेल हो गए। बस के चालक ने इस दौरान सूझबूझ के साथ काम किया, लेकिन बस सड़क पर ही पलट गई। लोगों का कहना है कि अगर बस दूसरी ओर पलटी को हादसा गंभीर हो सकता था।

---विज्ञापन---

Uttarakhand News

इन टीमों ने किया रेस्क्यू

हादसे की जानकारी पर स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि बस में 30 यात्री सवार थे। कुछ लोगों हल्की चोटें आई हैं। सीओ श्रीनगर और थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर ने बताया कि सभी घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल भेजा गया है।

---विज्ञापन---

उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

(Xanax)

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 15, 2023 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें