---विज्ञापन---

Uttarakhand News: त्यूनी में दिल दहला देने वाली घटना; लकड़ी के मकान में जिंदा जले 4 बच्चे, लापरवाही पर 3 अधिकारी नपे

Uttarakhand News: उत्तराखंड के त्यूनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक लकड़ी के मकान में भीषण आग लगी थी। इसके बाद शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) ने शनिवार देर शाम तक तीन बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। एक बच्चे की अभी […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Apr 9, 2023 15:40
Share :
Uttarakhand News, Tiuni News, Crime News, Uttarakhand Hindi News

Uttarakhand News: उत्तराखंड के त्यूनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक लकड़ी के मकान में भीषण आग लगी थी। इसके बाद शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) ने शनिवार देर शाम तक तीन बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। एक बच्चे की अभी भी तलाश की जा रही है।

बच्चों की हुई पहचान, तीन के शव मिले

अधिकारियों के मुताबिक हादसे में जांच गंवाने वाले बच्चों की पहचान सैजल (2), अधीरा (5), सोनम (9) और समृद्धि (9) के रूप में हुई है। ये बच्चे आपस में चचेरे भाई-बहन थे। बताया गया है कि चारों बच्चों में से सैजल का शव बरामद किया जाना बाकी है। एसडीआरएफ कर्मियों विनीत वैभव ने बताया कि दो बच्चों के शव शुक्रवार सुबह बरामद किए गए, जबकि तीसरे का शव शनिवार देर शाम बरामद किया गया है।

---विज्ञापन---

राहत कार्य में लापरवाही पर लोगों का फूटा आक्रोश

इस बीच, शनिवार को जिलाधिकारी सोनिका ने राहत एवं बचाव कार्यों में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार त्यूनी रूप सिंह और पटवारी रायगी क्षेत्र श्याम सिंह तोमर को निलंबित कर दिया। इसके अलावा रजिस्ट्रार कानूनगो त्यूनी देवराज पुंडीर का तबादला चकराता तहसील में किया गया है। स्थानीय लोगों की ओर से ड्यूटी में घोर लापरवाही का आरोप लगाने के बाद यह कार्रवाई की गई।

सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

उधर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धानी ने कहा है कि लोगों के कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपदा जैसे मामलों में भी लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ संदेश दिया है कि अधिकारी और कर्मचारी जनसेवा की भावना के साथ काम करें।

---विज्ञापन---

सीडीओ को सौंपी मामले की जांच

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शासन और प्रशासन के खिलाफ लोगों के गुस्से को देखते हुए शासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीडीओ झरना कामठान को विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं। वे पूरे मामले की जांच करके शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Apr 09, 2023 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें