---विज्ञापन---

Joshimath Snowfall: दरारों वाली इमारतों को तोड़ने का काम रोका, क्रैक मीटर ने दिया ये बड़ा संकेत, जानें

Joshimath Snowfall: उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) में गुरुवार रात से भारी बर्फबारी शुरू हो गई है। इस दौरान दरारों वाले मकानों और इमारतों को तोड़ने का काम प्रभावित हुआ है। चमोली के जिलाधिकारी ने इस बारे में जानकारी है। वहीं लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है। सिर्फ जोशीमठ ही नहीं […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jan 20, 2023 13:58
Share :
Joshimath Snowfall

Joshimath Snowfall: उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) में गुरुवार रात से भारी बर्फबारी शुरू हो गई है। इस दौरान दरारों वाले मकानों और इमारतों को तोड़ने का काम प्रभावित हुआ है। चमोली के जिलाधिकारी ने इस बारे में जानकारी है। वहीं लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है। सिर्फ जोशीमठ ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के कई ऊपरी हिस्सों में भारी बर्फबारी (Joshimath Snowfall) हो रही है।

बर्फबारी से मदजूरों को ही रही दिक्कत, काम रोका

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तराखंड के चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि जोशीमठ में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण मजदूर काम नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए जोशीमठ में चल रहा विध्वंस कार्य को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। मौसम में सुधार होने पर काम फिर से शुरू करेंगे।

---विज्ञापन---

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष ने सौंपा चेक

इसके अलावा श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम कैंप कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान अजेंद्र अजय ने जोशीमठ में प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 लाख रुपये का चेक सौंपा।

राज्य के इन इलाकों में भारी बर्फबारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोशीमठ में आई आपदा के बाद यह पहली बर्फबारी और बारिश है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। आपदा के कारण सैकड़ों की संख्या में लोगों को अपना घर छोड़कर अस्थायी आश्रय सदनों में रहना पड़ रहा है। राज्य के धनोल्टी, केदारनाथ, मसूरी और पिथौरागढ़ जिलों में भी भारी हिमपात हुआ है।

अभी खराब रहेगा मौसम, चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने 19, 20, 23 और 24 जनवरी को जोशीमठ, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने पहले एएनआई को बताया कि 19 और 20 जनवरी को बारिश की संभावना है। जबकि 23 और 24 जनवरी को बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है।

बद्रीनाथ हाईवे खोला गया, बाकी रास्ते बंद

इसी बीच बर्फबारी के कारण असुरक्षित घोषित किए गए होटल मलारी इन और माउंट व्यू को तोड़ने का काम रोक दिया गया है। इसके अलावा बद्रीनाथ हाईवे को खोल दिया गया है, क्योंकि बर्फबारी के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं। इसके अलावा जोशीमठ भी बिजली कटौती का सामना कर रहा है।

दरारों में बढ़ोत्तरी नहीं, मिले सकारात्मक संकेत

आपदा प्रबंधन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा की ओर से बताया गया है कि इमारतों में दरारें मापने के लिए सीबीआरआई द्वारा लगाए गए क्रैक मीटर ने संकेत दिया है कि पिछले तीन दिनों में दरारों की चौड़ाई में कोई वृद्धि नहीं हुई है। प्रबंधन सचिव ने बताया कि यह एक सकारात्मक संकेत है। वहीं प्रदेश के सीएम ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jan 20, 2023 01:58 PM
संबंधित खबरें