---विज्ञापन---

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा; चमोली में 700 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, 12 यात्रियों की मौत

Uttarakhand News in Hindi: देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। एजेंसियों के मुताबिक 12-13 सवारियों से भरा एक वाहन करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। उत्तराखंड और प्रशासन की टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं। एसडीआरएफ के मुताबिक इस हादसे में 12 लोगों की मौत […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 18, 2022 19:49
Share :
चमोली में हादसे के बाद बिखरे पड़े वाहन के टुकड़े।
चमोली में हादसे के बाद बिखरे पड़े वाहन के टुकड़े।

Uttarakhand News in Hindi: देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। एजेंसियों के मुताबिक 12-13 सवारियों से भरा एक वाहन करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। उत्तराखंड और प्रशासन की टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं। एसडीआरएफ के मुताबिक इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। टीम अभी भी मौके पर मौजूद है।

---विज्ञापन---

700 मीटर गहरी खाई में गिरे

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह हादसा उत्तराखंड के चमोली जिले में हुआ है। शुक्रवार को यहां के जोशीमठ के दुमक मोटर मार्ग स्थित पल्ला जखोला गांव के पास एक वाहन गुजर रहा था।

बताया गया है कि वाहन में 12 से 13 सवारियां थीं। तभी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर 500 से 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पोस्ट पांडुकेश्वर से एसडीआरएफ की एक और टीम भी भेजी गई। देर रात एसडीआरएफ की ओर से बताया गया है कि अभी तक वाहन में यात्रा कर रही 2 महिलाओं और 10 पुरुषों के शव टीम ने बरामद किए हैं।

सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताया

उत्तराखंड के सीएम पीएस धामी ने चमोली में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने चमोली के डीएम से फोन पर बात कर राहत एवं बचाव कार्य में गति लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीएम कार्यालय की ओर से बताया गया है कि घटना के बाद डीएम हिमांशु खुराना, एसपी प्रमेंद्र डोभाल मौके पर मौजूद हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 18, 2022 07:40 PM
संबंधित खबरें