Uttarakhand News in Hindi: देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। एजेंसियों के मुताबिक 12-13 सवारियों से भरा एक वाहन करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। उत्तराखंड और प्रशासन की टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं। एसडीआरएफ के मुताबिक इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। टीम अभी भी मौके पर मौजूद है।
UPDATE | Chamoli, Uttarakhand: Dead bodies of 2 women & 10 men travelling in vehicle have been recovered by the team: SDRF
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 18, 2022
700 मीटर गहरी खाई में गिरे
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह हादसा उत्तराखंड के चमोली जिले में हुआ है। शुक्रवार को यहां के जोशीमठ के दुमक मोटर मार्ग स्थित पल्ला जखोला गांव के पास एक वाहन गुजर रहा था।
बताया गया है कि वाहन में 12 से 13 सवारियां थीं। तभी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर 500 से 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पोस्ट पांडुकेश्वर से एसडीआरएफ की एक और टीम भी भेजी गई। देर रात एसडीआरएफ की ओर से बताया गया है कि अभी तक वाहन में यात्रा कर रही 2 महिलाओं और 10 पुरुषों के शव टीम ने बरामद किए हैं।
Uttarakhand CM PS Dhami has condoled vehicle accident in Chamoli. He spoke to DM Chamoli on phone & instructed him to conduct relief & rescue work at a fast pace. DM Himanshu Khurana, SP Pramendra Dobal along with SDRF, NDRF, police & administration teams engaged in rescue: CMO https://t.co/iytYIhCEkT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 18, 2022
सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताया
उत्तराखंड के सीएम पीएस धामी ने चमोली में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने चमोली के डीएम से फोन पर बात कर राहत एवं बचाव कार्य में गति लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीएम कार्यालय की ओर से बताया गया है कि घटना के बाद डीएम हिमांशु खुराना, एसपी प्रमेंद्र डोभाल मौके पर मौजूद हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं।