---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

चारधाम यात्रा में फ्री वाई-फाई सुविधा से श्रद्धालुओं में उत्साह, परिजनों को भी करा रहे दर्शन

Char Dham Yatra Free Wi-Fi Service: केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए मुफ्त वाई-फाई की सुविधा शुरू की गई है। तीर्थयात्री अब हिमालय की गोद में बने इस मंदिर और उसके आसपास से खुद को देश-दुनिया से कनेक्ट रख पाएंगे। फ्री वाई-फाई सेवा का शनिवार को सफल परीक्षण किया गया। श्रद्धालु फ्री वाई फाई से परिजनों को भी बाबा के दर्शन करा रहे हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 4, 2025 00:21
Free Wi-Fi in Kedarnath Dham

चारधाम यात्रा पर देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुखद और सुगम बनाने के लिए उत्तराखंड शासन और प्रशासन लगातार नए प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार ने रुद्रप्रयाग में अपना मोबाइल नेटवर्क स्थापित किया है। इस नेटवर्क को ‘जिला आपदा संसाधन नेटवर्क’ नाम दिया गया है। यह नेटवर्क न केवल आपदा या किसी विकट परिस्थिति में लगातार काम करेगा बल्कि इसमें मोबाइल डाटा, वॉयस कॉलिंग, उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी विजुअल और वाई फाई की सुविधा भी है। रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने चार धाम यात्रा के लिए जिले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह पहल की है।

कैसे मिलेगा मुफ्त वाई फाई सुविधा का लाभ?

सफल परीक्षण के बाद शनिवार को यह सुविधा शुरू की गई। मुख्य विकास अधिकारी (रुद्रप्रयाग) जीएस खाती ने बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए तीर्थयात्रियों को वाई फाई सेटिंग में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा। इसके बाद ‘वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी)’ क्रिएट कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि फ्री वाई फाई सुविधा का लाभ 30 मिनट तक उठाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

श्रद्धालुओं ने जताई खुशी

बाबा के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस पर खुशी जताई और इसके लिए सरकार व जिला प्रशासन का आभार जताया। यह मोबाइल नेटवर्क न केवल आपदा या किसी भी मुश्किल हालात में लगातार संचालित रहेगा, बल्कि इसमें मोबाइल डेटा, वॉइस कॉलिंग और हाई क्वॉलिटी सीसीटीवी विजुअल्स की भी सुविधा मिलेगी। इसी के साथ रुद्रप्रयाग देश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जिसके पास अपना अलग और संपूर्ण मोबाइल नेटवर्क है। जुलाई 2024 में केदारनाथ पैदल मार्ग पर आई आपदा के दौरान जब अन्य मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से काम करना बंद कर दिए थे तब यह नेटवर्क यात्रियों, मजदूरों और बचाव दलों के लिए लाइफलाइन बना था। इससे रास्ते में फंसे लोगों का अपने घरों से संपर्क हो गया और राहत व बचाव कार्यों में भी काफी मदद मिली थी।

30 अप्रैल को हुई थी चार धाम यात्रा की शुरुआत

चार धाम यात्रा 2025 की आधिकारिक शुरुआत 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर वैदिक मंत्रोच्चार और अनुष्ठान के बीच खुलने के साथ हुई थी। दो मई को केदारनाथ के कपाट खोले गए थे। जीएस खाती ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में कामयाब रही है और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए उचित व्यवस्था की गई है।

---विज्ञापन---

सीएम धामी ने क्या कहा?

सीएम धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर शुरू हो गई है। 4 मई को भगवान बद्रीनाथ विशाल के कपाट भी खुल जाएंगे और यात्रा पूरे जोरों पर शुरू हो जाएगी। हमने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित हो और उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और इसके लिए हमने उचित व्यवस्था की है। बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 4 मई को खुलने वाले हैं। अब तक 22 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पवित्र यात्रा के लिए ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में पंजीकरण करा चुके हैं।

दो दिनों में 55374 श्रद्धालु पहुंचे

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। दो दिनों में ही 55,374 श्रद्धालु केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। शनिवार को 25,220 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। वहीं, शुक्रवार को बाबा केदार के धाम का कपाट खुलने के मौके पर 30,154 यात्री केदारधाम पहुंचे थे।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: May 04, 2025 12:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें