Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश (Rishikesh) में हुए अंकिता भंडारी मर्डर केस में पुलिस ने कोटद्वार कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है। इसमें अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने के लिए एसआईटी ने अनुमति मांगी है। इस मामले की एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी. रेणुका देवी ने बताया कि अर्जी पर कल (सोमवार) सुनवाई होगी।
ये है अंकिता भंडारी हत्याकांड
बता दें कि उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित वनंतारा रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी (19) रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी। 18 सितंबर को वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। अंकिता के परिवारवालों ने उसके न मिलने पर तीन दिन बाद राजस्व पुलिस से मामले की शिकायत की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित जिलाधिकारी से मामले की जांच की गुहार लगाई।
चिल्ला नहर से बरामद हुआ था अंकिता का शव
जिलाधिकारी के आदेश पर 21 सितंबर को ऋषिकेश पुलिस को मामला सौंपा गया। जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस ने इलाके की चिल्ला नहर से अंकिता भंडारी का शव बरामद किया। जांच के बाद उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने वनंतारा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, रिजॉर्ट के मैनेजर और एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया था। इस घटना में कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए थे।
गेस्ट को स्पेशल सर्विस देने का बना रहे थे दबाव
सामने आया था कि तीनों आरोपी अंकिता को देह व्यापार में ढकेलने के लिए दबाव बना रहे थे। रिजॉर्ट में आने वाले मेहमनों को स्पेशल सर्विस देने की बोल रहे थे, जिसका अंकिता विरोध कर रही थी। आरोप है कि इसी बात को लेकर तीनों ने उसे नहर में धक्का देकर मार डाला। मामले की जांच के लिए उत्तराखंड सरकार ने एसआईटी का गठन किया था। जो जांच कर रही है।