UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में एक युवक ने अपनी कार से पुलिस की पीसीआर समेत कई गाड़ियों में टक्कर मार दी। पुलिस कर्मियों (Noida Police) ने जब उसे पकड़ने की कोशिक की तो आरोपी अपनी एसयूवी गाड़ी लेकर भाग निकला। गुरुवार देर रात पुलिस ने उसकी गाड़ी का नंबर ट्रेस कर लिया, जिसके बाद उसे नोएडा-दिल्ली सीमा से गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली का रहने वाला है शांतनु सिंह
नोएडा पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय एक युवक ने बुधवार रात सेक्टर-126 में एक निजी विश्वविद्यालय के पास से कथित तौर पर एक पीसीआर वैन (पुलिस की गश्ती गाड़ी) समेत कई गाड़ियों में अपनी एसयूवी गाड़ी से टक्कर मार दी। यह घटना कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी शांतनु सिंह दिल्ली का रहने वाला है। बुधवार को अपने दोस्तों से मिलने नोएडा आया था।
दोस्तों से मिलने सेक्टर-125 आया था
नोएडा के एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि शांतनु सिंह अपने उन दोस्तों से मिलने आया था। उसके दोस्त सेक्टर-125 के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं और पास के पीजी (पेइंग गेस्ट) में रहते हैं। बताया गया है कि दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। हंगामे की सूचना पर पीसीआर वैन मौके पर पहुंची।
घटना के बाद मौके से भागा
आरोप है कि पुलिस की गाड़ी को देख कर शांतनु अपनी एसयूवी गाड़ी को तेज रफ्तार में लेकर भागा। इस दौरान उसने अपनी गाड़ी से पहले पीसीआर में टक्कर मारी और फिर रास्ते में खड़ी अन्य गाड़ियों में भी टक्कर मारी।
गाड़ी नंबर से किया ट्रैक, गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने बताया कि आरोप को गुरुवार को नोएडा-दिल्ली सीमा से गिरफ्तार किया गया था। एसीपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने नंबर के आधार पर कार को ट्रैक किया। इसके बाद सेक्टर-126 पुलिस थाना क्षेत्र के तहत नोएडा-दिल्ली बॉर्डर से उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी की कार को जब्त कर लिया गया। एसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Edited By