Ramcharitmanas Row: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रामचरितमानस (Ramcharitmanas Row) को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। विवादित बयानों के बाद रविवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रामचरित मानस की प्रतियां फाड़ी और जलाई गईं। इस मामले में देर रात लखनऊ की पीजीआई थाना पुलिस ने सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मौर्य के समर्थन में लोगों ने किया था विरोध प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इन 10 लोगों में से पांच को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। बाकी पांच की तलाश की जा रही है। बता दें कि रामचरित मानस पर सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन करते हुए रविवार को आखिल भारतीय ओबीसी महासभा ने विरोध प्रदर्शन किया था। महासभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने रामचरित मानस के पन्नों की प्रतियां जलाई थीं।
और पढ़िए –‘मर जाऊंगा, लेकिन BJP के साथ नहीं जाऊंगा’ CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
UP | FIR registered against 9 named & some unidentified accused for raising slogans supporting SP MLC Swami Prasad Maurya. FIR states that the accused also tore copies of Ramcharitmanas & stomped on them. FIR, registered under various sections of IPC, also named Maurya as accused
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 30, 2023
तहरीर में इन लोगों को बनाया आरोपी
इसके बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद अखिलाफ भारत महासभा और हिंदू महासभा समेत कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। रविवार देर रात भाजपा के एक पदाधिकारी की ओर से लखनऊ के पीजीआई थाने में स्वामी प्रसाद मौर्य, देवेंद्र सिंह, यशपाल सिंह लोधी, सत्येंद्र कुशवाहा, महेंद्र प्रताप यादव, सुजीत यादव, नरेश सिंह, एसएस यादव, संतोष वर्मा, सलीम समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
गंभीर धाराओें में दर्ज हुआ मुकदमा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में नारेबाजी करने पर नौ नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों ने रामचरितमानस की प्रतियां भी फाड़ीं और जलाई थीं। तहरीर के बाद पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें