उत्तर प्रदेश में मौसम का दोहरा रूप देखने को मिल रहा है। राज्य के कुछ हिस्सों में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। राज्य के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं, जहां हीट वेव के साथ आंधी-तूफान की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार को राज्य के कुछ जिलों में गरज और आंधी की संभावना है। वहीं, कुछ जिलों में हीट वेव की चेतावनी दी गई है।
IBF DATED 26.04.2025 pic.twitter.com/lVFlWNZThi
---विज्ञापन---— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) April 26, 2025
इन जिलों में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा के आसपास के इलाकों में गरज के साथ बादल छाए रहने की संभावना है।
इन जिलों में लू का अलर्ट
इसके अलावा प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ के आसपास के इलाकों में हीटवेव की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में NBCC ने रोका काम, फ्लैट खरीदारों ने साइट को घेरा
IMD के अनुसार राज्य के प्रयागराज में 30.4, बहराइच में 23.6, बरेली में 25.2, फुरसतगंज में 41, गोरखपुर में 24.8, झांसी में 28.4, लखनऊ-एयरपोर्ट में 31.6 और मेरठ में 38.6 डिग्री तापमान रहने की संभावना है।
कल कैसा होगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 28 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। लेकिन 29 अप्रैल को मंडल में कई हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।