Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता फूल बाग में गांधी प्रतिमा पर सत्याग्रह पर हैं। अब सोमवार को सत्याग्रह के दौरान विरोध स्वरूप विधायक ने पार्क में स्नान किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अमिताभ बाजपेयी ने प्रदेश सरकार पर विपक्ष के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया है। योगी सरकार की ओर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और कुछ अन्य विधायकों पर कथित रूप से झूठे मुकदमे दर्ज करने का विरोध कर रहे हैं।
विधायक इरफान सोलंकी पर लगे थे ये आरोप
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से 3 दिसंबर को समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। आरोप है कि एक जमीन के विवाद में इरफान सोलंकी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक संपत्ति में आग लगा दी थी। जिसके बाद पुलिस ने विधायक पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया।
पुलिस ने इरफान सोलंकी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए। काफी दिनों की फरारी के बाद उन्होंने दिसंबर में अपने भाई और साथियों के साथ कानपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में सरेंडर किया।
महाराजगंज की जेल में बंद है इरफान सोलंकी
विधायक इरफान सोलंकी की गिरफ्तारी के बाद कानपुर पुलिस ने 26 दिसंबर को इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एक और दो अन्य मुकदमे भी दर्ज किए। इरफान सोलंकी फिलहाल महाराजगंज की जेल में बंद हैं। विधायक पर पहले से ही प्लॉट विवाद, आगजनी, फर्जी आधार कार्ड के साथ हवाई यात्रा और बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी भारतीय नागरिकता प्रदान करने सहित कई मामलों में मामला दर्ज है।