---विज्ञापन---

Viral Video: ऐसा क्या हुआ कि एक किसान बन गया ‘लंगूर’? इलाके में दिनभर भगाता है बंदर, जानें पूरा मामला

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) जिले में एक किसान के खेतों में बंदरों ने तबाही मचा दी। खड़ी फसल को तहस-नहस कर दिया। अब किसान ने एक ऐसी तरकीब निकाली है कि बंदर उसे देखते ही भाग खड़े होते हैं। कहीं पर सैकड़ों बंदरों का झुंड भी बैठा हो तो किसान […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 18, 2022 17:03
Share :

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) जिले में एक किसान के खेतों में बंदरों ने तबाही मचा दी। खड़ी फसल को तहस-नहस कर दिया। अब किसान ने एक ऐसी तरकीब निकाली है कि बंदर उसे देखते ही भाग खड़े होते हैं।

कहीं पर सैकड़ों बंदरों का झुंड भी बैठा हो तो किसान को देखकर मानो गायब ही हो जाता है। किसान का कहना है कि बंदर किसी और का नुकसान न करें, इसलिए वह सुबह से ही उनके पीछे लग जाते हैं। किसान का लंगूर बनकर बंदरों को भगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

हापुड़ के गढमुक्तेश्वर में है बंदरों का आतंक

मामला हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट इलाके का है। यहां रहने वाले ओम प्रकाश पेशे से किसान हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में लाखों बंदरों को आतंक है। कुछ समय पहले इन्हीं बंदरों ने उनकी खेत में खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया था। हजारों रुपयों का नुकसान हुआ था। इस घटना के बाद एक बार वह बाजार गए थे। वहीं उन्होंने देखा कि एक दुकान पर काले लंबूर का मुखौटा टंगा था। ओमप्रकाश उस मुखौटे को खरीदकर ले आए।

अब जान बचाकर भागते हैं बंदर

एक दिन वे मुखौटा पहनकर बंदरों के सामने गए तो बंदरों में भगदड़ मच गई। अचानक बंदर अपनी जान बचाते हुए भागे। बस यहीं से ओमप्रकाश को बंदरों के इलाज की दवा मिल गई। ओमप्रकाश ने बताया कि वह रोजाना मुखौटे को लगाकर अपनी बाइक से इलाके में निकलते हैं। जिन स्थानों पर बंदरों का ज्यादा आतंक है, वहां जाकर बंदरों के पीछे भागते हैं। उन्होंने बताया कि तरकीब ऐसी काम कर रही है कि बंदरों से काफी हद तक राहत मिल गई है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 18, 2022 05:00 PM
संबंधित खबरें