TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Viral Video: एलीवेटेड रोड पर ‘सात समंदर पार…’ गाना लगाकर लड़कियों ने इस तरह किया हुड़दंग, देखें

Viral Video: दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में एलीवेटेड हाईवे (Elevated Highway) पर कार रोककर रील्स (Reels) बनाने का एक मामला सामने आया है। दो लड़कियों ने यहां एक कर्व (मोड़) पर अपनी कार रोककर गाने बजाए और डांस करते हुए रील्स बनाईं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो […]

Viral Video: दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में एलीवेटेड हाईवे (Elevated Highway) पर कार रोककर रील्स (Reels) बनाने का एक मामला सामने आया है। दो लड़कियों ने यहां एक कर्व (मोड़) पर अपनी कार रोककर गाने बजाए और डांस करते हुए रील्स बनाईं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रही हैं। कार का नंबर दिल्ली का है। [videopress bMVNAL4y]

राजनगर क्षेत्र का है वीडियो!

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए हैं। गाजियाबाद के राजनगर से शुरू होने वाला करीब 11 किमी का सिंगल पिलर एलीवेटेड रोड है, जो इंदिरापुरम में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मिलता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली नंबर की एक वैगनआर कार इस हाईवे पर खड़ी है और दो लड़कियां डांस कर रही हैं।

कार के बोनट पर केक और जमकर डांस

कार के बोनट पर केक रखा है। वहीं सात समंदर पार... गाने पर दोनों लड़कियां डांस कर रही हैं। पीछे से तेज रफ्तार गाड़ियां भी गुजरते हुए दिखाई दे रही हैं। दूसरे वीडियो में दोनों लड़कियां एक स्लो मोशन गाने पर फिर से डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। बता दें कि इससे पहले भी इस हाईवे पर युवकों द्वारा हुड़गंद के वीडियो सामने आए हैं। [videopress bCohuXXd]

एक साथ कई लड़कों पर हुई थी कार्रवाई

पुलिस ने पिछले दिनों यहां पर हुड़दंग करने वाले करीब 50 युवाओं पर एक साथ कार्रवाई की थी। इतना ही नहीं, यहां पर पिछले दिनों में काफी वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें युवाओं को अपनी जान जोखिम में डालते हुए देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताजा मामले में पुलिस का कहना है कि पहचान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---