Varanasi Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) जिले से खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां तीन बदमाशों ने एक दरोगा को गोली मारकर उनकी सरकारी पिस्टल लूट ली है। घटना के बाद वाराणसी पुलिस में हड़कंप मच गया है। दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही पुलिस ने पूरे जिले की घेराबंदी शुरू कर दी है। घटना मंगलावर देर शाम की है।
लक्सा थाने में तैनात हैं दरोगा अजय यादव
जानकारी के मुताबिक वाराणसी के लक्सा थाने में सब-इंस्पेक्टर अजय यादव की तैनाती है। वह मंगलवार शाम को किसी काम से रोहनिया की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तभी जगतपुर नहर के पास उन्हें तीन बदमाशों ने घेर लिया। अजय यादव जब तक कुछ समझ पाते तब तक एक बदमाश ने उनके सीने में दाहिनी ओर गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े।
राहगीरों ने खून से लथपथ देखा, मच गया हड़कंप
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वह खून से लथपथ हो गए। तभी बदमाश उनकी सरकारी पिस्टल लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे लोगों को वह पड़े हुए दिखे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अजय यादव को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी में लगी है।
पूरे जिले की घेराबंदी की, नहीं मिले बदमाश
सूचना के बाद पूरे जिले में हड़कंप फैल गई। पुलिस अधिकारी आनन-फानन में अस्पताल और फिर घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पलभर में ही पूरे जिले की घेराबंदी कर दी, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वाराणसी कमिश्नरेट के अधिकारियों ने उनकी तलाश में कई टीमों को लगाया है। बताया जा रहा है कि देर शाम तक अजय यादव अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में ही थे।