Mock Drills For Covid: चीन में कोरोना विस्तार को देखते हुए आज यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) समेत देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल (Mock Drills) की गई। इस दौरान मंत्रियों समेत अधिकारी दौरे पर रहे। उत्तर प्रदेश में डिप्टी सीएम ने अस्पतालों का निरीक्षण किया तो उत्तराखंड में भी अधिकारी दौरे पर रहे।
#WATCH | Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak
reviews mock drill to ensure Covid management preparedness at Balrampur hospital in Lucknow pic.twitter.com/BmXBWgm1sQ---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 27, 2022
देश में अभी चिंता वाली बात नहींः डिप्टी सीएम
समाचर एजेंसी एएनआई के मुताबिक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में कोविड प्रबंधन की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम और यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि राज्य भर के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है।
अन्य देशों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे देश में स्थिति सामान्य है। फिर भी हम किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयारियों को जांच रहे हैं।
Mock drill is being conducted at all the hospitals across the state, covid cases are rising in other countries, there's no need to worry as of now in our country the situation is quite normal. Still, we are ensuring that there's good level of preparedness:UP Dy CM Brajesh Pathak pic.twitter.com/JEwZpQDatq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 27, 2022
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव पहुंचे अस्पताल
इसके अलावा उत्तराखंड के भी अस्पतालों में भी बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में आज मॉक ड्रिल की गई है। मैंने कोरोनेशन अस्पताल में पीएसए संयंत्र का निरीक्षण किया है। निरीक्षण में सामने आया है कि यह ठीक से काम कर रहा है। इसके अलावा हमें हरियाणा से टीके की 50,000 खुराकें मिलने वाली हैं, जिन्हें राज्यभर के अस्पतालों में भेजा जाएगा।
Mock drill is being organised in the state today. I've inspected the PSA plant at Coronation Hospital &its functioning properly.We've been informed that we'll get 50,000 doses of vaccine from Haryana which will be distributed to hospitals across the state: Uttarakhand Health Secy pic.twitter.com/asweKvA9Bb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 27, 2022
सफदरजंग अस्पाल में केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने किया दौरा
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भी मॉकड्रिल का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया पहुंचे। इस दौरान मंडाविया ने बताया कि देश में कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य है। मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने हमें सावधान रहने के लिए कहा है। केंद्र सरकार भी पूरी तरह से तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि आपातकाल में लोगों को उचित इलाज मिले इसके लिए आज देश के सभी कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है।