UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की कानपुर जिला जेल (Kanpur Jail) में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी (MLA Irfan Solanki) को यहां से दूसरे जिले की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। बताया गया है कि यहां से 400 किमी दूर महाराजगंज जेल भेजा गया है। जबकि उनके भाई और आगजनी मामले में अन्य आरोपी रिजवान सोलंकी कानपुर जेल में ही रहेंगे।
सुबह 10 बजे कानपुर जेल से रवाना हुआ काफिला
लखनऊ में यूपी की जेलों के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर किया गया था। बता दें कि इरफान सोलंकी बुधवार शाम तक महराजगंज जेल पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक ट्रैक सूट पहने और हाथ में एक किताब पकड़े इरफान कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 10 बजे कानपुर से पुलिस वैन में सवार हुए। सामने आया है कि इस दौरान धक्का लगने के कारण उनकी पुलिसकर्मियों से कहासुनी भी हो गई।
यह भी पढ़ेंः कानपुर जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव
शिफ्टिंग के दौरान जेल पहुंचीं पत्नी नसीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब दूसरी जेल में शिफ्टिंग के दौरान जब उन्हें कानपुर जेल से बाहर निकाला गया तो तब उनकी पत्नी नसीम सोलंकी जेल के बाहर मौजूद थीं। नसीम ने कहा कि उन्हें इतनी दूर ले जाया जा रहा है। उन्होंने भावुक होकर कहा कि मुझे नहीं पता कि बच्चे अपने पिता को कैसे देख पाएंगे।
जेल में मिलने पहुंचे थे सपा मुखिया, तभी आया शिफ्टिंग का आदेश
बता दें कि यूपी जेल विभाग ने सोमवार शाम को उनके तबादले का आदेश दिया था। बताया गया है कि उसी समय समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर जेल में इरफान सोलंकी से मिलने पहुंचे थे। यहां उन्होंने करीब 40 मिनट बिताए थे। वहीं कानपुर जेल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि सुरक्षा के आधार पर उनके तबादले की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः पुलिस हिरासत में मरे बलवंत सिंह के परिवार से मिले अखिलेश, सीबीआई जांच की मांग
इन मामले में बंद हैं सपा विधायक
जानकारी के सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ एक महिला ने इसी साल 7 नवंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि विधायक ने जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी में उनके प्लॉट पर कब्जा करने के लिए उनके घर में आग लगा दी थी। इस मामले में फरार होने के बाद विधायक इरफान सोलंकी ने कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में 2 दिसंबर को अपने भाई के साथ आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया था।
इसके अलावा पुलिस ने कानपुर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी के बाद मिले फर्जी प्रमाणपत्र और विधायक का हस्ताक्षर किए हुआ लेटर भी मिला था। पुलिस ने इस मामले में भी विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया ता।