---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

चलो बुलावा आया है…नवरात्रि में मां के भजन गाते-गाते सिंगर को सच में आया ‘बुलावा’, थमी सांसें

मध्य प्रदेश में कथा वाचक कथा सुनाते-सुनाते दिल का दौरा पड़ने से स्वर्ग सिधार गए। बरेली में एक शख्स सालगिरह पर नाचते-नाचते दुनिया को अलविदा कह गया। अब सहारनपुर में एक शख्स की भजन गाते-गाते जान चली गई। 2 दिन में 3 केस हो गए हैं, आइए तीनों के बारे में जानते हैं...

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 5, 2025 08:23
Singer Harish Masta

चलो बुलावा आया है…. भजन गाना शुरू किया ही था कि सिंगर का सच में बुलावा आ गया, लेकिन माता के दरबार का नहीं, बल्कि यमराज का बुलावा आ गया। जी हां, सिंगर भजन गाते-गाते अचानक मंच पर गिर गए और उनकी सांसें थम गईं। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का मामला है और नवरात्रि के पावन दिनों में पिछले 2 दिन में ऐसा तीसरा केस सामने आया है। बीते दिन मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक कथावाचक को कथा सुनाते-सुनाते दिल का दौरा पड़ा और वे स्वर्ग सिधार गए। इससे पहले उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शख्स अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर डांस करते-करते अचानक गिरा और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:चलती ट्रेन से गिरी महिला की RPF जवान ने यूं बचाई जान, वीडियो देख खुल रह जाएंगी आंखें

---विज्ञापन---

सहारनपुर में ऐसे हुआ घटनाक्रम

बता दें कि सहारनपुर में आवास विकास कॉलोनी में बने श्री हरि मंदिर में भजन संध्या चल रही थी। भजन मंडली के वरिष्ठ सदस्य हरीश मासटा (60) भजन गा रहे थे। भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। हरीश मासटा जब ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है’ भजन गा रहे थे, तभी वे अचानक पीछे की ओर गिर गए। साथी भजन गायकों ने जब उन्हें छूकर देखा तो उनके हाथ-पैर ठंडे हो चुके थे। परिजन और भजन मंडली के सदस्य तुरंत उन्हें दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही स्थानीय लोगों और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों में कोहराम मच गया। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि जो शख्स हंसते-खेलते भजन गा रहा था, वह अब उनके बीच नहीं है।

यह भी पढ़ें:‘तौबा-तौबा’! लड़कियों से भरवाते थे ऐसे-ऐसे कॉलम…धनवर्षा’ गैंग की हरकतें चौंकाने वालीं

---विज्ञापन---

क्या हुआ था मध्य प्रदेश के राजगढ़ में?

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के गांव ब्यावरा में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में 7 दिवसीय शिवमहापुराण कथा चल रही थी। कथावाचक पंडित राकेश व्यास थे। मंगलवार को कथा का पहला दिन था। उन्होंने कहा था कि कभी भी बुलावा आ सकता है…जिंदगी 4 दिन की होती है और अगले ही दिन उनकी यह वाणी सच साबित हो गई। आयोजन समिति के सदस्य कालूराम गुर्जर गुरुवार सुबह उन्हें चाय देने के लिए उनके कमरे में गए। वे सोए हुए थे, लेकिन आवाज देने और हाथ लगाने के बावजूद कोई हरकत नहीं हुई। उन्हें उठाकर नर्सिंग होम ले जाया गया, लेकिन शरीर नहीं हिला और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्हें हाईलेंट हार्ट अटैक आया था।

यह भी पढ़ें:मैं मुस्कान, साहिल मेरा पति, हमें मिलने दो…हाथ छूने का मिला मौका तो जेलर ने रोका

क्या हुआ था बरेली में?

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के व्यापारी वसीम की शादी की 25वीं सालगिरह थी। बुधवार की रात को पार्टी चल रही थी। वसीम पत्नी फराह के साथ डांस कर रहे कि अचानक गिर गए। इसके बाद वे कभी नहीं उठे। उनकी सांसें टूट चुकी थीं। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 05, 2025 08:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें