---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मैनपुरी उपचुनाव के बीच शिवपाल और अखिलेश यादव में हुई सुलह, प्रसपा का समाजवादी पार्टी में विलय

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चल रहे मैनपुरी लोकसभा उपपुनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। डिंपल यादव की भारी मतों से बढ़त के बीच शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय हो गया है। मुलायम सिंह के निधन के बाद एक जुट हुआ […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Dec 8, 2022 14:32

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चल रहे मैनपुरी लोकसभा उपपुनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। डिंपल यादव की भारी मतों से बढ़त के बीच शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय हो गया है।

मुलायम सिंह के निधन के बाद एक जुट हुआ परिवार

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान चाचा शिवपाल यादव ने अपनी अलग पार्टी बना ली थी। वहीं अक्टूबर में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद परिवार फिर से एक जुट हुआ। इसी दौरान मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हुई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल के साथ चाचा शिवपाल यादव के घर पहुंचे।

---विज्ञापन---

अब कार पर होगा सपा का झंडाः शिवपाल यादव

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिवपाल यादव ने बताया कि हमने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया है। अब वर्ष 2024 में हम एकजुट होकर लड़ेंगे। आज से (कार पर) समाजवादी पार्टी का झंडा होगा।

बहु को जिताने के लिए जी-जीन से जुटे शिवपाल

इसके बाद शिवपाल यादव जीजान से बहू डिंपल को जिताने के लिए उपचुनाव में जुट गए। बताया गया है कि जिस जसवंतनगर सीट से शिवपाल यादव विधायक हैं, वहां डिंपल यादव को भारी मतों का साथ मिला है। वर्तमान में मैनपुरी में काउंटिंग जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक डिंपल यादव को अब तक 4,68,810 लाख वोट मिल चुके हैं।

डिंपल से मिलने पहुंचीं चाची

इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने दोनों के विलय का ऐलान किया है। इसके बाद सैफई परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ समय शिवपाल यादव की पत्नी डिंपल से मिलने के लिए भी पहुंची थीं।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 08, 2022 02:00 PM
संबंधित खबरें