---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘महाकुंभ में आतंकी हमला करना चाहता था’, हैप्पी पासिया को लेकर यूपी पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

हैप्पी पासिया को इस की शुरुआत में संघीय जांच ब्यूरो ने अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस पर पंजाब में 14 आतंकवादी हमलों की साजिश रचने का आरोप है। भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को कई मालों में उसकी तलाश है और इनाम घोषित कर चुकी है। हैप्पी पासिया बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 20, 2025 07:25
Harpreet Singh alias Happy Passia
आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया।

पंजाब में पिछले कई वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय और कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड माने जाने वाला हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया अब अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में है। अमेरिका में रह रहा मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हैप्पी पासिया एफबीआई और अमेरिकी इमीग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट की हिरासत में है। हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया पंजाब में आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है। वहीं, हैप्पी पासिया को लेकर यूपी पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक अमिताभ यश ने बड़ा खुलासा किया है।

हैप्पी पसिया का महाकुंभ कनेक्शन आया सामने 

एफबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए हैप्पी पसिया का महाकुंभ में हमले की साजिश रचने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भारत आते ही यूपी एटीएस हैप्पी पासिया से पूछताछ करेगी। हैप्पी पसिया महाकुंभ में आतंकी हमला करने आया लजर मसीह का बेहद करीबी दोस्त और हैंडलर है। एसटीएफ ने शुरुआती पूछताछ में महाकुंभ में हमले की साजिश में आईएसआई के शामिल होने का दावा किया था। यूपी पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी)-कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने शनिवार को बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सदस्य हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया इस साल 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश में आतंकवादी हमले करने की नाकाम योजना के मामले में भी वांटेड है।

---विज्ञापन---

आतंकी लाजर मसीह ने लिया था पासिया का नाम

एडीजी ने कहा कि हरप्रीत सिंह का नाम बीकेआई के एक अन्य संदिग्ध आतंकी लाजर मसीह से पूछताछ के दौरान सामने आया, जिसे यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 6 मार्च को कौशांबी से गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा, ‘एसटीएफ ने बीकेआई के संदिग्ध (मसीह) को गिरफ्तार किया, जो प्रयागराज में 45 दिनों के महाकुंभ के दौरान आतंकी हमले की योजना बनाने के लिए कौशांबी जिले में पहचान बदलकर रह रहा था, लेकिन इस बड़े आयोजन के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता के कारण उसकी योजना नाकाम हो गई।’

हरप्रीत सिंह आतंकी मसीह का करीबी सहयोगी

उन्होंने कहा कि हरप्रीत सिंह मसीह का करीबी सहयोगी है और वे अमेरिका में रहने वाले राहुल उर्फ ​​काका के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में थे। एडीजी ने कहा कि पासिया का एक और सहयोगी हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा है, जो कथित तौर पर खालिस्तानी आतंकवादी है और पंजाब और उत्तर प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आईएसआई के साथ काम कर रहा था।

---विज्ञापन---

महाकुंभ में हमले की साजिश ISI और BKI ने मिलकर रची 

उन्होंने कहा कि यूपी एसटीएफ ने पहले दावा किया था कि महाकुंभ मेले पर हमले की साजिश में आईएसआई और बीकेआई शामिल थे। उन्होंने कहा कि एसटीएफ की जांच से पता चला है कि हमले की साजिश बीकेआई के जर्मनी स्थित मॉड्यूल ने रची थी, जिसका नेतृत्व स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी कर रहा था। साथ ही पाकिस्तान में रहने वाला हरविंदर सिंह और अमेरिका में रहने वाला हरप्रीत सिंह भी शामिल थे। एडीजी ने कहा, ‘यूपी एसटीएफ फिलहाल महाकुंभ मेला हमले की साजिश में पासिया की भूमिका और आईएसआई और बीकेआई के साथ उसके संबंधों की जांच कर रही है। एजेंसी पासिया की संलिप्तता के बारे में पता लगाने के लिए काम कर रही है। भारत आने के बाद पासिया से पूछताछ करने की कोशिश की जाएगी।’

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 20, 2025 07:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें